scriptव्यायाम अध्यापक को तीन माह से नहीं मिला वेतन | Exercise teacher did not get salary for three months | Patrika News

व्यायाम अध्यापक को तीन माह से नहीं मिला वेतन

locationशाहडोलPublished: Jul 20, 2019 09:21:50 pm

Submitted by:

brijesh sirmour

इलाज व बच्चे की पढ़ाई हो रही बाधित, वेतन देने की लगाई गुहार

board examination

board examination

शहडोल.शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिजुरी में पदस्थ व्यायाम अध्यापक संतोष कुमार पाण्डेय ने शासन एवं प्रशासन से पिछले तीन महीनों से अप्राप्त वेतन दिलाए जाने की गुहार लगाई है। उन्होने इसकी शिकायत राज्यपाल, मुख्यमंत्री, कमिश्नर, कलेक्टर एवं सहायक आयुक्त के अलावा सीएम हेल्पलाइन में भी की है, लेकिन अभी तक कोई सार्थक कार्रवाई नहीं की गई है। जबकि उन्हे पिछले माह अप्रेल, मई और जून माह का वेतन नहीं मिला है। जिससे उनकी चिकित्सकीय जांच, उपचार और पुत्र की उच्च शिक्षा की पढ़ाई बाधित हो रही है। साथ ही माता जी का उपचार भी नहीं हो पा रहा है और घर में राशन नहीं होने व मकान मालिक का किराया नहीं देने से अब भूखों मरने की नौबत आ गई है। इसके अलावा बहन की शादी के लिए लिए गए लोन की अदायगी भी नहीं हो पा रही है। उन्होने अपने शिकायती पत्र में स्पष्ट किया है कि यदि उन्हे शीघ्र वेतन का भुगतान नहीं कराया गया तो घर में उत्पन्न तनाव की स्थिति से भविष्य में कभी भी कोई अप्रिय दुर्घटना हो सकती है। जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी शासन एवं प्रशासन की होगी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो