script28 से शुरू होगी कक्षा पांचवी एवं आठवीं की परीक्षा | Examination of class VIII and VIII will start from 28 | Patrika News

28 से शुरू होगी कक्षा पांचवी एवं आठवीं की परीक्षा

locationशाहडोलPublished: Feb 20, 2019 09:25:45 pm

Submitted by:

brijesh sirmour

वितरित की जाएगी परीक्षा संबंधी गोपनीय सामग्री

exam

exam

शहडोल. आगामी 28 फरवरी से शुरू होगी। जिसके लिए गोपनीय सामग्रियों का वितरण 21 फरवरी को सुबह साढ़े दस बजे से विवेकानंद पुस्तकालय भवन से किया जाएगा। बताया गया है कि कक्षा पांचवी की परीक्षा सुबह आठ बजे से साढ़े दस बजे तक और कक्षा आठवीं की परीक्षा सुबह आठ बजे से ग्यारह बजे तक होगी। 28 फरवरी को कक्षा पांचवी की सामान्य हिन्दी और कक्षा आठवीं की विशिष्ट हिन्दी की, 6 मार्च को कक्षा पांचवी की सामान्य अंग्रेजी तो कक्षा आठवीं की गणित की, 11 मार्च को पांचवीं की गणित तो आठवीं की सामाजिक विज्ञान की, 13 मार्च को पांचवी की विशिष्ट हिन्दी तो आठवीं की सामान्य संस्कृत, 15 मार्च को पांचवीं की पर्यावरण अध्ययन तो आठवीं की विज्ञान की, 18 मार्च को पांचवीं की अतिरिक्त विषय सामान्य उर्दू तो आठवीं की सामान्य हिन्दी और 20 मार्च को आठवीं की सामान्य अंग्रेजी विषय की परीक्षा होगी। गोपनीय सामग्रियों का वितरण 21 फरवरी को सुबह साढ़े दस बजे से विवेकानंद पुस्तकालय भवन से किया जाएगा।


loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो