शाहडोल

कहीं खूनी चौराहा के नाम से न मशहूर हो जाए इंदिरा चौक, जा चुकी दो की जान

नो एंट्री में घुसी क्रेन, अधेड़ को कुचला, पिछले चके से कुचलते हुए निकल गई थी क्रेन, कुछ दिन पहले एक लड़की को भी कुचल दिया था वाहन ने

शाहडोलSep 21, 2018 / 07:09 pm

shivmangal singh

कहीं खूनी चौराहा के नाम से न मशहूर हो जाए इंदिरा चौक, जा चुकी दो की जान

शहडोल। शहर का ये चौराहा कहीं खूनी चौक के नाम से न मशहूर हो जाए, क्योंकि यहां गुरुवार को एक और व्यक्ति की जान चली गई। उस व्यक्ति को क्रेन ने कुचल दिया, जबकि शहर में भारी वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित है। इससे पहले भी गैस सिलेंडर लाने वाले ट्रक ने एक छात्रा को कुचल दिया था, जिससे उसकी मौत हो गई थी। इस इलाके में लगातार हादसे हो रहे हैं लेकिन यातायात विभाग और पुलिस इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं।
शहर के नो एंट्री एरिया बुढ़ार रोड में एक क्रेन वाहन चालक ने लापरवाही पूर्वक चलाते हुए अधेड़ को कुचल दिया। क्रेन अधेड़ को पिछले चके से कुचलते ही काफी आगे तक निकल गई थी। हदयविदारक हादसा गुरूवार की दोपहर दो बजे के आसपास का बताया जा रहा है। हादसे के बाद क्रेन चालक मौके से चंपत हो गया। कोतवाली पुलिस के अनुसार, 55 वर्षीय शेख चंदू निवासी सिंहपुर रोड गुरूवार की दोपहर को सड़क पार कर रहा था तभी हादसा हुआ। बताया गया कि क्रेन मोड़ से गुजरते हुए सड़क में आई और सड़क पार कर रहे शेख चंदू को कुचल दिया। चीखने चिल्लाने पर आसपास के लोग एकत्रित हुए लेकिन तब तक अधेड़ का सिर बुरी तरह कुचल गया था। प्रत्यक्षदर्शियों ने क्रेन को घेरने का प्रयास किया लेकिन कुछ दूर जाकर क्रेन चालक मौके से भाग निकला। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो भीड़ होने की वजह और क्रेन की रफ्तार निर्धारित से ज्यादा होने पर हादसा हुआ है। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने पंचनामा तैयार करते हुए शव को पीएम के लिए भेजा। पुलिस ने क्रेन जब्त करते हुए वाहन मालिक और चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
एक माह पहले छात्रा को कुचला
शहर में नो एंट्री में बेधड़क वाहन दौड़ते है। हाल ही में कुछ दिन पहले बुढ़ार रोड में ही ट्यूशन केलिए जा रही एक छात्रा को ट्रक ने कुचल दिया था। मामले में मांग उठी थी, ज्ञापन दिए गए थे लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला।

Home / Shahdol / कहीं खूनी चौराहा के नाम से न मशहूर हो जाए इंदिरा चौक, जा चुकी दो की जान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.