scriptशतरंज प्रतियोगिता में अतुल रहे प्रथम | Atul was the first in the chess competition | Patrika News

शतरंज प्रतियोगिता में अतुल रहे प्रथम

locationशाहडोलPublished: Jun 17, 2019 09:07:28 pm

Submitted by:

brijesh sirmour

सिंहपुर में हुई प्रतियोगिता

Atul was the first in the chess competition

Atul was the first in the chess competition

शहडोल. समीपस्थ ग्राम सिंहपुर में जिला शतरंज संघ द्वारा आयोजित शतरंज प्रतियोगिता में खिलाडिय़ों ने शानदार चालें चल कर अपने हुनर का प्रदर्शन किया। जिला शतरंज संघ के सचिव नमन श्रीवास्तव ने बताया है कि जिला स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता में कुल 33 खिलाडिय़ों ने सहभागिता निभाई। तीन समूहों में आयोजित उक्त प्रतियोगिता में शहडोल, सामतपुर, सिंहपुर और आसपास के खिलाडिय़ों ने भाग लिया। यह प्रतियोगिता शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिंहपुर में संपन्न हुई। प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि रामाधार श्रीवास्तव, विशिष्ट अतिथि गोविंद प्रसाद श्रीवास्तव एवं अध्यक्ष बाबूलाल कुशवाहा द्वारा विधिवत किया गया। निर्णायक के रूप में इस्तियाक खान एवं अंकित केरकेट्टा की भूमिका रही। प्रतियोगिता में एसएस मिश्रा, सुरेंद्र सराफ, मृगेन्द्र श्रीवास्तव, संजीव शर्मा, दीपेश तिवारी, रहीम खान, अविनाश त्रिपाठी, आनंद त्रिपाठी, स्वप्निल पाण्डेय, मृत्युंजय श्रीवास्तव, बासू जायसवाल, अम्बिका शर्मा, शिवम श्रीवास्तव, अनुपम द्विवेदी एवं अजय गुप्ता का सक्रिय सहयोग रहा। चार घंटे तक चली व विभिन्न चक्रों में संपन्न हुई उक्त प्रतियोगिता में अतुल साकेत प्रथम, विक्रम प्रजापति द्वितीय एवं असलम रंगरेज तृतीय स्थान पर रहे। जिन्हें संघ द्वारा मेडल एवं क्रमश: 501, 301 व 201 रुपए की नगद राशि देकर सम्मानित किया गया। अन्डर-9 में आर्जव जौहरी, अण्डर-13 मे नैना प्रजापति तथा अण्डर-19 में रवि सोनी ने प्रथम स्थान अर्जित किया। जिन्हे मेडल देकर सम्मानित किया गया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो