script16 ट्रेनों के समय में हुआ है बदलाव | 16 trains have changed in time | Patrika News
शाहडोल

16 ट्रेनों के समय में हुआ है बदलाव

जानिए कौन सी ट्रेन किस समय पर आएगी

शाहडोलOct 25, 2017 / 12:45 pm

brijesh sirmour

16 trains have changed in time

16 trains have changed in time

शहडोल-दक्षिण-पूर्व-मध्य रेलवे बिलासपुर द्वारा आगामी एक नवम्बर से लागू होने वाली नई रेलवे समय सारणी मेें बिलासपुर से कटनी रेल मार्ग पर जहां एक ओर एक नई साप्ताहिक जबलपुर-सांंतरागाछी-जबलपुर हमसफर ट्रेन की सौगात दी गई है। वहीं दूसरी ओर कई ट्रेनों के वर्तमान समय में आंशिक बदलाव किया गया है। नई हमसफर ट्रेन के संचालन की तिथि घोषित नहीं की गई है। जबकि टे्रनों के नए समय के बदलाव के अनुसार भोपाल-दुर्ग अमरकंटक एक्सपे्रस पुराने समय से पांच मिनट बाद शहडोल व अनूपपुर आएगी। पुरी-बीकानेर व पुरी-बलसाड़ एक्सपे्रस अनूपपुर व शहडोल में चालीस मिनट पहले आएगी। बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस दस मिनट बिलम्ब से शहडोल उमरिया पहुंचेगी। अम्बिकापुर-दुर्ग एक्सप्रेस दस मिनट देरी से अनूपुपर आएगी। शालीमार-उदयपुर व शालीमार-भुज एक्सप्रेस ट्रेन दस मिनट की देरी से अनूपपुर पहुंचेगी। इसी प्रकार दुर्ग-नवतनवा, दुर्ग-कानपुर और दुर्ग-नवतनवा एक्सप्रेस पांच मिनट बिलम्ब से अनूपपुर आया करेगी। दुर्ग-जम्मूतवी एक्सप्रेस टे्रन पांच मिनट पहले अनूपपुर व शहडोल पहुंचेगी। दुर्ग-निजामुद्दीन अनूपपुर में पांच मिनट बाद में और रायपुर-लखनउ गरीब रथ शहडोल में दो मिनट बाद में आएगी। गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस ट्रेन अब बीस मिनट देरी से अनूपपुर और पांच मिनट देरी से शहडोल पहुंचेगी। इसी तरह अनूपपुर-मनेन्द्रगढ़ ट्रेन अनूपपुर में पांच मिनट देरी से पहुंचा करेगी। शालीमार-उदयपुर व शालीमार-भुज एक्सप्रेस ट्रेन दस मिनट की देरी से अनूपपुर पहुंचेगी। इसी प्रकार दुर्ग-नवतनवा, दुर्ग-कानपुर और दुर्ग-नवतनवा एक्सप्रेस पांच मिनट बिलम्ब से अनूपपुर आया करेगी। दुर्ग-जम्मूतवी एक्सप्रेस टे्रन पांच मिनट पहले अनूपपुर व शहडोल पहुंचेगी। दुर्ग-निजामुद्दीन अनूपपुर में पांच मिनट बाद में और रायपुर-लखनउ गरीब रथ शहडोल में दो मिनट बाद में आएगी। गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस ट्रेन अब बीस मिनट देरी से अनूपपुर और पांच मिनट देरी से शहडोल पहुंचेगी। इसी तरह अनूपपुर-मनेन्द्रगढ़ ट्रेन अनूपपुर में पांच मिनट देरी से पहुंचा करेगी। नई हमसफर ट्रेन के संचालन की तिथि घोषित नहीं की गई है। जबकि टे्रनों के नए समय के बदलाव के अनुसार भोपाल-दुर्ग अमरकंटक एक्सपे्रस पुराने समय से पांच मिनट बाद शहडोल व अनूपपुर आएगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो