scriptजब शराब के नशे में चुनाव प्रशिक्षण में जा पहुंचा मतदान अधिकारी… | When the voting officer who went to the intoxicated election training | Patrika News

जब शराब के नशे में चुनाव प्रशिक्षण में जा पहुंचा मतदान अधिकारी…

locationसिवनीPublished: Apr 06, 2019 08:42:50 pm

Submitted by:

sunil vanderwar

मेडिकल चेकअप के बाद शिक्षक को निलंबित कर दिया गया

up news

अवैध शराब पर कर्रवाई 14 हजार लीटर लहन नष्ट कराया

सिवनी. लोकसभा चुनाव की तैयारी में जब पूरा सरकारी महकमा लगा हुआ है, तब चुनावी प्रशिक्षण के दौरान एक शिक्षक शराब के नशे में चूर होकर सभी के बीच जा बैठा। अधिकारियों तक खबर पहुंची, तो पुलिस बुलाई गई और मेडिकल चेकअप के बाद शिक्षक को निलंबित कर दिया गया।
जिला शिक्षा अधिकारी जीएस बघेल ने निलंबन आदेश जारी कर बताया कि गुरुवार को जिला अस्पताल परिसर के नर्सिंग ट्रेनिंग सेंटर में लोकसभा चुनाव के प्रशिक्षण के दौरान पीठासीन अधिकारी के रुप में नियुक्त रामदास साकुरे सहायक शिक्षक शासकीय माध्यमिक शाला लौहारा विकासखण्ड बरघाट के द्वारा शराब का सेवन कर उपस्थित होने की शिकायत मिली थी। तब कोतवाली पुलिस द्वारा सम्बंधित का मुलाहिजा कराया जाकर मेडिकल परीक्षण कराया गया। मेडिकल रिपोर्ट में शिक्षक शराब के नशे में होना पाया गया है।
डीइओ ने कहा कि शिक्षक साकुरे द्वारा निर्वाचन जैसे अति महत्वपूर्ण प्रशिक्षण सत्र में शराब का सेवन कर उपस्थित होना पदीय कर्तव्यों एवं दायित्वों के निर्वहन में स्वेच्छाचारिता एवं घोर लापरवाही बरती गई है। यह सेवा आचरण नियमों का उल्लंघन व गंभीर कदाचरण की श्रेणी में आता है। इसलिए सहायक शिक्षक साकुरे करे तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। निलंबन अवधि में मुख्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी सिवनी निर्धारित किया गया है। आदेश तत्काल प्रभावशील कर दिया गया है।
इनका कहना है –
नशे में चुनाव प्रशिक्षण पर पहुंचे सहायक शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है। लोक सभा निर्वाचन कार्य अति महत्वपूर्ण है। इस कार्य में सभी विशेष सतर्कता व जागरुकता के साथ कार्य करें। लापरवाही बरते जाने की स्थिति में कार्यवाही निश्चित है।
जीएस बघेल, जिला शिक्षा अधिकारी सिवनी
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो