scriptजिला अस्पताल में तीन दर्जन स्वास्थ्य कर्मी पहुंचे लेट, वेतन में कटौती | Three dozen health workers arrive in the district hospital, cut wages | Patrika News

जिला अस्पताल में तीन दर्जन स्वास्थ्य कर्मी पहुंचे लेट, वेतन में कटौती

locationसिवनीPublished: May 19, 2019 11:54:33 am

Submitted by:

santosh dubey

सीएमएचओ ने समय पर चिकित्सालय नहीं पहुंचने पर की कार्रवाई

problem-of-kidney-failure-and-uti-is-by-preventing-urine

पेशाब में यूरिया व अमीनो एसिड जैसे टॉक्सिक तत्त्व होते हैं। यूरिन को रोकने से किडनी को नुकसान होने के साथ ब्लैडर में दर्द और संक्रमण हो सकता है।

सिवनी. डॉ. एमएस धर्डे जिला स्वास्थ्य अधिकारी-1 द्वारा जिला चिकित्सालय सिवनी का शुक्रवार को सुबह आठ बजे से 10 बजे तक औचक निरीक्षण में मेट्रन, इंचार्ज सिस्टर एवं स्टाफ नर्स को अपने ड्यूटी समय से लगभग आधा घंटा विलंब से आना पाया गया। जिसके कारण सीएमएचओ द्वारा अनुपस्थित 37 कर्मचारियों को आधे दिन का वेतन काटा गया है।
इनका कटा वेतन कुसुम चावला मेट्रन, शशि जायसवाल मेट्रन, मुन्नी कोरी नर्सिंग सिस्टर, स्टॉफ नर्स सरस्वती खोब्रागडे, दर्शना खान, एम चौबे, सरोज तिलगाम, प्रीती मर्सकोले, साधना बघेल, हिमलता राहंगडाले, एम. चेट्टी, संगीता अहाके, भानूप्रिया सोनी, रश्मि डेहरिया, योगिता अगासे, एच. नागा, अल्पा कापसेकर, अनिता कोमलवार, तुलसी गुरंग, सरोज डेहरिया, रीना बिसेन, स्वीति नागदौने, दीप्ति बारसकर, सरस्वती खोब्रागड़े, प्रीति टेकाम, प्रतिभा मरकाम, अंजुम परवीन, प्रीति बघेल, ज्योति सार्वे, अनुकंपा अख्तर, एजे मसीह, संगीता अहाके, मालती साहू, ओम मालवी, स्टाफ नर्स पूर्णिमा श्रीवास सहित स्वीपर सुनीता नाविक एवं मनोज करोसिया के आधा दिन का वेतन काटा गया है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो