script

रोलर, इनलाइन, स्पीड स्केटिंग में दिखाया हुनर

locationसिवनीPublished: May 26, 2019 12:47:25 pm

Submitted by:

sunil vanderwar

ग्रीष्मकालीन स्केटिंग स्पर्धा आयोजित, जारी है प्रशिक्षण

seoni

रोलर, इनलाइन, स्पीड स्केटिंग में दिखाया हुनर

सिवनी. खेल एवं युवा कल्याण विभाग के द्वारा ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर जिले के सभी ब्लॉक में आयोजित हो रहा है। जिला मुख्यालय के अलावा अन्य ब्लॉक में कम से कम दो खेलों का आयोजन हो रहा है। जिला स्केटिंग संघ के अध्यक्ष सोहन लाल सेन ने बताया की पुलिस लाइन मैदान में विभिन्न खेलों का प्रशिक्षण जारी है। इस केम्प में राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर के खिलाडियों के साथ-साथ नवीन खिलाड़ी भी भाग ले रहे हैं।
शिविर में प्रशिक्षण के दौरान तैयार खिलाडिय़ों के मध्य स्केटिंग स्पर्धा आयोजित की गई। जिसमें रोलर स्केटिंग, इनलाइन स्केटिंग, स्पीड स्केटिंग के विभिन्न केटेगिरी में 8 वर्ष बालक वर्ग में यश ठाकुर 100 मीटर में प्रथम, चेतन्य कुल्हाड़े द्वितीय, गीतांशु तृतीय रहे। 10 वर्ष बालक 100 मीटर में कृष्णा बघेल प्रथम, अर्नल द्वितीय, आर्जव तृतीय रहे। 200 मीटर में तनिष्क प्रथम, हर्षल द्वितीय, नेहिल तृतीय रहे। 100 मीटर 12 वर्ष में बालक श्लोक पृथ्वी ठाकुर प्रथम, सूर्यांश सूर्यवंशी द्वितीय, आर्यन सोनवाने तृतीय, बालिका रोलर स्केट ०6 वर्ष बालिका 100 मीटर में शेलिका प्रथम, तमन्ना द्वितीय, ०8 वर्ष बालिका चारवी प्रथम, अंतरा द्वितीय, 10 वर्ष बालिका वर्ग में जिनेरा प्रथम, खुशबू द्वितीय, प्रियांशु तृतीय, इनलाइन स्केट में 10 वर्ष बालक अग्रिम सिंह मरकाम प्रथम, अथर्व सदाफल द्वितीय, 12 वर्ष बालक सत्यम तुमन्ने प्रथम, राज व्रम्हवंशी द्वितीय, प्रियांशु सनोडिया तृतीय, 14 वर्ष बालक गौरव श्रीवास प्रथम, अभय हेड़ाऊ द्वितीय, 16 वर्ष बालक प्रियव्रत तिवारी प्रथम, 12 वर्ष बालिका इनलाइन स्केट मौलश्री सदाफल प्रथम, 14 वर्ष वालिका रितिका मेहंदीरत्ता प्रथम, श्रीजी यादव द्वितीय, स्थान प्राप्त किया।
इस शिविर से प्रशिक्षित खि़लाड़ी आने वाली राज्य एवं राष्ट्रीय स्पर्धाओं के लिए तैयार हो रहे हैं। प्रतियोगिता के दौरान अभिभावकों का सहयोग प्रशंसनीय रहा। सभी उपस्थित होकर खिलाडिय़ों एवं प्रशिक्षकों का उत्साहवर्धन किया। प्रतियोगिता में निर्णायक मनीष तुमन्ने, आशुतोष साहू, ऑफिसियल राजू यादव, गोपाल कुशवाहा, शिवम अग्रवाल, आकाश धुर्वे, हर्षिता यादव, शिवानी यादव रहे।
प्रशिक्षक सोहनलाल सेन ने बताया कि शिविर में स्केटिंग खेल की तकनीकों के साथ-साथ बिशेष प्रकार की स्केटिंग मूव के गुण भी सिखाए जा रहे हैं। जिनसे यह खिलाड़ी स्पर्धाओं में अच्छा प्रदर्शन कर सकंे। यह शिविर 1 मई से आरंभ है, जो कि 30 मई तक चलेगा। सभी प्रशिक्षण नियत स्थान पर हो रहे हैं। इसमें आयु वर्ग 6 से 19 वर्ष तक के खि़लाडी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। नियमित उपस्थिति वाले बच्चों को खेल किट, केप, प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार शिविर के समापन अवसर पर प्रदान किया जाएगा।

ट्रेंडिंग वीडियो