scriptपुलिस अधीक्षक ने ली ऊर्जा हेल्पडेस्क की समीक्षा | Superintendent of Police reviewed Li Energy Helpdesk | Patrika News

पुलिस अधीक्षक ने ली ऊर्जा हेल्पडेस्क की समीक्षा

locationसिवनीPublished: Jul 13, 2019 10:08:15 am

Submitted by:

mantosh singh

ऊर्जा हेल्प डेस्क की स्थापना वर्ष 2018 में की गई थी।

Superintendent of Police

पुलिस अधीक्षक ने ली ऊर्जा हेल्पडेस्क की समीक्षा

सिवनी. जिले में पुलिस मुख्यालय भोपाल के आदेश पर जयपाल के सहयोग से 10 थानों में ऊर्जा हेल्पडेस्क संचालित किए जा रहे हैं। मध्यप्रदेश में कुल 12 जिलों में इस प्रकार के ऊर्जा हेल्पडेस्क संचालित किए जा रहे हैं। ऊर्जा हेल्प डेस्क की स्थापना वर्ष 2018 में की गई थी। जिले के थाना कोतवाली सिवनी, छपारा, लखनादौन एवं केवलारी में पुरुष ऊर्जा हेल्प डेस्क संचालित है। थाना घंसौर, धनौरा एवं बरघाट में महिला ऊर्जा हेल्प डेस्क संचालित है। थाना धूमा को रानीवाड़ा में सेल्फ कंट्रोल द्वारा ऊर्जा हेल्पडेस्क संचालित है। उर्जा हेल्पडेस्क स्थापना महिला की समस्याओं एवं शिकायतों के त्वरित सुनवाई एवं त्वरित निराकरण के उद्देश्य की गई है। इसका उद्देश्य महिला संबंधी अपराधों को नियंत्रित करना है ।
ऊर्जा हेल्प डेस्क के थाना प्रभारी एवं ऊर्जा हेल्पडेस्क प्रभारियों की बैठक कोई अधीक्षक कुमार प्रतीक द्वारा कार्यालय में ली गई, जिसमें पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोपाल प्रसाद खंडेलवाल हेल्प डेस्क के नोडल अधिकारी गोपाल खांडेल द्वारा बैठक मुरझा हेल्पडेस्क के कार्यों की समीक्षा की गई। ऊर्जा हेल्पलेस के थाना प्रभारियों तथा ऊर्जा हेल्पडेस्क के प्रभारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। उक्त बैठक में थाना प्रभारी कोतवाली, छपारा, लखनादौन, केवलारी, धनौरा, घंसौर, बरघाट, धूमा, कुरई एवं कान्हीवाड़ा तथा संबंधी उर्जा हेल्प डेस्क प्रभारी उपस्थित थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो