scriptपूरे मई महीने होगा खेल की गतिविधियों का आयोजन | Organizing activities of the game will be held in full month | Patrika News

पूरे मई महीने होगा खेल की गतिविधियों का आयोजन

locationसिवनीPublished: Apr 26, 2019 11:36:17 am

Submitted by:

sunil vanderwar

ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर 01 से 31 मई तक

seoni

खूबे भिड़े पहलवान, दिखाया जोर

सिवनी. संचालनालय खेल एवं युवा कल्याण मध्यप्रदेश के निर्देश पर तथा प्रवीण सिंह कलेक्टर एवं ललित शाक्यवार पुलिस अधीक्षक, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सिवनी के कुशल मार्गदर्शन में इस वर्ष 01 मई से 31 मई तक ग्रीष्मकालीन खेलकूद प्रशिक्षण शिविर का आयोजन जिला मुख्यालय सहित समस्त विकासखण्डों में किया जा रहा है।
डॉ. पूर्णिमा जोशी, जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी द्वारा बताया गया कि ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर 01 मई से प्रारंभ होगा, जो प्रात: 06 बजे से 08 बजे तक एवं सायंकाल 05 से 07 बजे तक संचालित किया जाएगा। खेल अधिकारी ने बताया कि हॉकी का प्रशिक्षण मेजर ध्यानचंद सिंथेटिक हॉकी मैदान सिवनी में दिया जाएगा। व्हॉलीबाल, बॉस्केटबाल, कराटे, कबड्डी, बूशूू, स्केटिंग, बॉक्ंिसग, किक बॉक्ंिसग पुलिस लाइन मैदान सिवनी में। फुटबाल, तायक्वांडो, एथलेटिक्स, बैडमिंटन, फुटबाल स्टेडियम मैदान सिवनी में आयोजित किया जाएगा।
क्रिकेट का प्रशिक्षण पॉलिटेक्निक कॉलेज सिवनी में जिम्नॉस्टिक का प्रशिक्षण महावीर व्यायाम शाला में योग का प्रशिक्षण तिलक हाईस्कूल सिवनी शतरंज का प्रशिक्षण शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय सिवनी में दिया जाएगा। प्रशिक्षणार्थियों की आयु 06 से 19 वर्ष निर्धारित की गई है, जो भी इच्छुक खिलाड़ी उपरोक्त खेल विधाओं में प्रशिक्षण प्राप्त करना चाहते हैं, वे पंजीयन फार्म दिनांक 26 अपै्रल से कार्यालय जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी सिवनी से कार्यालयीन समय में, फुटबाल स्टेडियम सिवनी से प्रात: 06 बजे से 08 बजे तक एवं सायंकाल 05 से 07 बजे तक तथा दिनांक 01 मई, 2019 से प्रात: 06 बजे से 08 बजे तक एवं सायंकाल 05 से 07 बजे तक प्रत्येक खेल प्रशिक्षण स्थल पर प्रशिक्षण प्रदान कर रहे खेल प्रशिक्षक से प्राप्त कर शिविर में भाग ले सकते हैं। खिलाड़ी को आवेदन फार्म के साथ जन्म प्रमाण पत्र या बोर्ड की अंकसूची, पासपोर्ट साइज का फोटो, आधार कार्ड संलग्न करना होगा।
इसी तरह जिले के समस्त 08 विकासखण्डों में भी विभाग के संविदा ग्रामीण युवा समन्वयकों एवं जनजाति कार्य विभाग तथा शिक्षा विभाग के पीटीआई के द्वारा ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन शासकीय उत्कृष्ट विद्यालयों के खेल मैदानों में निर्धारित समय पर किया जाएगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो