scriptबच्चों को बताया गुड टच और बैड टच | Good touch and bad touch to kids told | Patrika News

बच्चों को बताया गुड टच और बैड टच

locationसिवनीPublished: Jun 25, 2019 11:47:49 am

Submitted by:

mantosh singh

घटना होने पर संबंधित पुलिस थाना व कंट्रोल रूम का टेलीफोन नंबर देकर सूचना दने की बात कही

Good touch and bad touch

बच्चों को बताया गुड टच और बैड टच

सिवनी. पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक ने जिले सभी थाना क्षेत्रों में महिला एवं बच्चों के प्रति ग्राम रक्षा समिति, जन सामान्य लोगों की बैठक आयोजित करने एसडीओपी एवं थाना प्रभारी को निर्देश दिए गए थे। इस पर थाना कोतवाली अंतर्गत कुचबुंदिया मोहल्ला रानी दुर्गावती वार्ड में बैठक ली गई। जिसमें किशोर विधि सह पर्यवेक्षक अमित, मात्र शक्ति संगठन की अध्यक्ष सीमा चौहान एवं थाना प्रभारी अरविंद जैन उपस्थित रहे। थाना बरघाट में पटेल टोला में एसडीओपी बरघाट वीएस धुर्वे ने बैठक ली।
थाना बंडोल में ग्राम मुडार में थाना प्रभारी की उपस्थिति में, थाना डूंडासिवनी में देवकरण डहेरिया ने चूना भट्टी में बैठक ली। थाना अरी, थाना कुरई सहित जिले भर के थाना क्षेत्रों में एसडीओपी एवं थाना प्रभारी द्वारा बैठक ली गई। जिसमें बच्चों के माता-पिता को अपने बच्चों की अच्छी से अच्छी शिक्षा देने, बुरे व्यक्तियों में अंतर के बारे में बताया गया। बच्चों को गुड टच एवं बैड टच की जानकारी दी गई। दहेज प्रकरण, सायबर अपराध से अवगत करया गया। किसी प्रकारी की घटना होने पर संबंधित पुलिस थाना व कंट्रोल रूम का टेलीफोन नंबर देकर सूचना दने की बात कही गई।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो