scriptनन्हें खिलाडिय़ों के बीच पहुंची जिला पंचायत सीईओ | District Panchayat CEO reached among the lowest players | Patrika News

नन्हें खिलाडिय़ों के बीच पहुंची जिला पंचायत सीईओ

locationसिवनीPublished: May 22, 2019 12:01:05 pm

Submitted by:

sunil vanderwar

किया समर कैम्प का निरीक्षण

chittorgarh

रेवाड़ी के सैनिक स्कूल ने चित्तौडग़ढ़ में जीती कौनसी प्रतियोगिता

सिवनी. मई माह में आयोजित हो रहे समर कैम्प में चल रहे खेल प्रशिक्षण की विभिन्न विधाओं के खिलाडिय़ों के बीच पहुंची जिला पंचायत सीईओ ने उत्साहवर्धन किया। संचालनालय खेल एवं युवा कल्याण मध्यप्रदेश के निर्देश पर दिनांक 01 मई 2019 से ग्रीष्मकालीन खेलकूद प्रशिक्षण शिविर का आयोजन जिले में किया जा रहा है। डॉ. पूर्णिमा जोशी जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी सिवनी द्वारा बताया गया कि शिविर का प्रात: 05:30 बजे से 07:30 बजे तक एवं सायंकाल 05 से 07 बजे तक संचालन किया जा रहा है।
समर कैम्प में हॉकी का प्रशिक्षण मेजर ध्यानचंद सिंथेटिक हॉकी मैदान सिवनी में दिया जावेगा। व्हॉलीबाल, बॉस्केटबाल, कराटे, कबड्डी, वुशुू, स्केटिंग, बॉक्ंिसग, किक बॉक्ंिसग पुलिस लाइन मैदान सिवनी में। फुटबाल, तायक्वांडो, एथलेटिक्स, बैडमिंटन, फुटबाल स्टेडियम मैदान सिवनी में आयोजित किया जा रहा है। क्रिकेट का प्रशिक्षण बड़ा मिशन स्कूल सिवनी में जिम्नॉस्टिक का प्रशिक्षण महावीर व्यायाम शाला में योग का प्रशिक्षण तिलक हाइस्कूल सिवनी शतरंज का प्रशिक्षण शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय सिवनी में दिया जा रहा है।
फुटबाल स्टेडियम सिवनी में फुटबाल, बैडमिंटन, तायक्वांडो, एथलेटिक्स खेलों का आयोजन किया जा रहा है। फुटबाल स्टेडियम में फुटबाल खिलाड़ी प्रशिक्षण ले रहे हैं। प्रशिक्षण शिविर में रविवार को मंजूषा विक्रांत राय जिला पंचायत सीईओ ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान प्रशिक्षणार्थियों ने सीईओ का पुष्पगुच्छ देकर हर्ष व्यक्त किया। सीईओ ने चारों खेलों के प्रत्येक बच्चे से परिचय प्राप्त किया तथा बच्चों से उनकी समस्याएं पूछी। बीडी कोहली क्रीड़ाधिकारी जनजातीय कार्य विभाग, एथलेटिक्स से देवेन्द्र ठाकुर पीटीआई, बैडमिंटन से भावना गायकवाड़ पीटीआई, एंथनी जोसफ, फुटबाल से राम डहेरिया फुटबाल, वैभव मिश्रा, अमन अंसारी, मासूम अली, तायक्वांडो से कोच मुस्ताफिजुल हसन आदि उपस्थित रहे।
००००००००००००००

ट्रेंडिंग वीडियो