scriptचिरचिरा, बोरी, पौड़ी में कार्रवाई, महिला-पुरुष समेत तीन गिरफ्तार | Chirchira, Bori, Pauri action, three men including men arrested | Patrika News

चिरचिरा, बोरी, पौड़ी में कार्रवाई, महिला-पुरुष समेत तीन गिरफ्तार

locationसिवनीPublished: Feb 15, 2019 12:08:40 pm

Submitted by:

santosh dubey

32 लीटर अवैध कच्ची शराब, 455 किलोग्राम महुआ लाहन जप्त

Excise, Action, Mahua, Lohan, Alcohol

चिरचिरा, बोरी, पौड़ी में कार्रवाई, महिला-पुरुष समेत तीन गिरफ्तार

 

सिवनी. आबकारी विभाग सिवनी द्वारा अवैध शराब की रोकथाम के लिए गुरुवार को दो टीमों ने ताबड़तोड़ कार्यवाही की। टीम ने बरघाट विकासखण्ड के ग्राम चिरचिरा, बोरी और लखनादौन विकासखण्ड के ग्राम पौड़ी में दबिश देकर कुल 32 लीटर अवैध कच्ची शराब, 455 किलोग्राम महुआ लाहन जप्त कार्यवाही में महिला-पुरुष समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
आबकारी टीम ने विकासखण्ड बरघाट के ग्राम चिरचिरा में दबिश देकर 17 लीटर अवैध कच्ची शराब और 125 किलोग्राम महुआ लाहन जप्त किया। कार्रवाई में तीन आरोपियों में बिंदे गौंड, सुंदरीबाई गोंड, कमलाबाई गोंड को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियमए 1915 के अंतर्गत तीन न्यायालयीन प्रकरण कायम किया गया।
इसके अलावा थाना बरघाट के अंतर्गत ग्राम बोरी के तालाब के किनारे अलग-अलग स्थानों पर छुपाकर रखे गए मिट्टी के मटकों में लगभग 240 किलोग्राम सड़ा हुआ महुआ लाहन बरामद कर नष्ट किया गया। जिससे अवैध कच्ची शराब बनाई जानी थी। इसके अलावा मौके से प्लास्टिक की एक जरीकेन में लगभग 10 लीटर अवैध कच्ची शराब और कच्ची शराब बनाने में उपयोग किए जाने वाले बर्तन भी बरामद कर जप्त किए गए। मौके पर कोई आरोपी उपस्थित नही मिला। अज्ञात के विरुद्ध प्रकरण कायम किया और आरोपियों का पता लगाया जा रहा है।
दूसरी टीम द्वारा आबकारी लखनादौन वृत में ग्राम पौड़ी में प्रेम गोंड के कब्जे से पांच लीटर अवैध कच्ची शराब जप्त कर मध्यप्रदेश प्रदेश आबकारी अधिनियम के अंतर्गत न्यायालयीन प्रकरण कायम किया गया है एवं ग्राम पौड़ी के पास नाले में 90 किलो सड़ा हुआ महुआ लाहन बरामद कर नष्ट किया गया है।
आबकारी विभाग द्वारा की गई कार्यवाही में कुल छह प्रकरण कायम किए गए जिसमें कुल 32 लीटर अवैध कच्ची शराब एवं लगभग 455 किलोग्राम महुआ लाहन जप्त किया गया। जिसकी अनुमानित कीमत रुपए 40,000 रुपए है।
उक्त कार्रवाई में सहायक जिला आबकारी अधिकारी प्रणय श्रीवास्तव एवं अर्चना घोरमारे, आशीष वाटिया, वर्षा डोंगरे, खुशबू, प्रिया मरावी, आबकारी उप निरीक्षक रविन्द्र लिल्हारे, आरक्षक होरीलाल वाचक, आरक्षक संतराम, लेखसिंह, आनंद, विशाल, व्यास नारायण शामिल रहे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो