script

पर्यावरण को लेकर बच्चों ने बनाई ड्राइंग

locationसिवनीPublished: Jan 21, 2019 11:30:55 am

Submitted by:

mahendra baghel

दिया स्वच्छता का संदेश

Children drawing about

पर्यावरण को लेकर बच्चों ने बनाई ड्राइंग

सिवनी. नगर छपारा की एक निजी कोचिंग संस्था में पढऩे वाले विद्यार्थियों के लिए चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इसमें विद्यार्थियों ने पर्यावरण को बचाने, स्वच्छता जैसे विषय पर ड्राइंग बनाई। जिन बच्चों पुरस्कार भी वितरित किए गए। बताया जाता है कि जैसवाल कालोनी स्थित अंकित बंजारा के द्वारा गरीब बच्चों के लिए कोचिंग संस्थान चलाया जा रहा है। बंजारा ने बताया कि आज के इस समय में बच्चे बड़े बुजुर्ग एमराइड फोन में व्यस्त हैं। विद्यार्थियों में उत्साहवर्धन करने के लिए और छुपी हुई प्रतिभाओं को निखारने के लिए चित्रकला ड्राइंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। छठवीं की छात्रा जीया साहू ने कार्यक्रम में संबोधित करते हुए सभी लोगों को वाहन चलाते समय हेलमेट का इस्तेमाल करने के लिए कहा। डेहरिया ने बच्चों का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि सभी बच्चों ने बड़ी सुंदर ड्राइंग बनाई है। हमें पढ़ाई के साथ-साथ बड़े और शिक्षकों के द्वारा बताई गई बातों पर भी ध्यान देना चाहिए। राकेश बेस ने कार्यक्रम की सराहना की। ड्राइंग प्रतियोगिता में छठवीं क्लास के विद्यार्थी पृथ्वी चौरसिया प्रथम, द्वितीय स्थान पर जीया साहू, तृतीय स्थान पर प्रखर रैकवार रहे। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राकेश बेस, स्टेट बैंक के कैशियर विजय डेहरिया, संजय बेस, संतोष ग्वालवंशी, डाक्टर परमानं, अजय खरे, जयराम बंजारा, सुधीर नगले, हाशिम खान, गोल्डी ठाकुर समेत विद्यार्थी शिक्षक शिक्षिकाओं उपस्थित रहे।

ट्रेंडिंग वीडियो