scriptआवास योजना का लाभ से वंचित हितग्राही | patrika news | Patrika News

आवास योजना का लाभ से वंचित हितग्राही

locationसीहोरPublished: Mar 24, 2019 11:54:05 am

Submitted by:

Radheshyam Rai

पंचायत के चक्कर लगाने के बाद भी नहीं हो पाया निराकरण

news

आवास योजना का लाभ से वंचित हितग्राही

सीहोर. वैसे तो समूचे भारत मे प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत उन गरीबों को सरकार ने आवास मुहैया कराए हैं जिनके कच्चे झोपड़ीनुमा मकान थे। इस कड़ी में इछावर ब्लाक मे हजारों लोगों को आवास मिले भी उनके कच्चे मकान के स्थान पर पक्के बन गए हैं, वहीं इछावर तहसील के अंतर्गत आने वाले गांव भाऊखेड़ी में अभी भी 90 वर्षीय भंवरी बाई मकान के सपने संजोए आवास की राह देख रही हैं वर्तमान मे भंवरी बाई का मकान पूरी तरह से टूट चुका है और कभी भी उक्त मकान ढहने से एक बड़ी घटना घट सकती है इस बात से कतई इनकार नही किया जा सकता।

आवास न मिलने पर भंवरी बाई ने बताया की कई बार उन्होंने पंचायत के चक्कर लगाए मगर आज तक कोई सुनवाई नहीं हुई। वह कहती हैं इस समय मेरे पास वर्षों पुराना कच्चा मकान है, जोकि बहुत खराब स्थिति में है यह मकान कभी भी टूट कर गिर सकता है।

भंवरी बाई ने बताया कि गांव में ऐसे लोगों को भी पंचायत ने आवास बांट दिए जिनके पक्के मकान थे मगर हमे आज तक नही मिला है फिर भी बूड़ी आंखे अब भी आस लगाए बैठी हैं कि सरकार का कोई नुमाइंदा आए और मेरे मकान की हालत देखकर मुझ गरीब को एक आवास मिल जाए।

अभी मैं एक कार्यक्रम मे हूँ जानकारी लेकर बताऊंगा क्यों हितग्राही को आवास नहीं मिला।
डालसिंह, सरपंच प्रतिनिधि ग्राम पंचायत भाऊखेड़ी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो