script

वृद्ध ने किया सुसाइड, सुसाइड नोट में लिखी ऐसी बात, पढ़कर नहीं रोक पाएंगे आंसू

locationसीहोरPublished: Jul 25, 2018 02:27:23 pm

वृद्ध ने किया सुसाइड, सुसाइड नोट में लिखी ऐसी बात, पढ़कर नहीं रोक पाएंगे आंसू

sehore, sehore news, sehore patrika, patrika news, patrika bhopal, bhopal, bhopal mp,   latest hindi news, Suicide, suicide note, railway track, raiway station, sehore railway station, train, old man,

67 वर्षीय युवक ने की सुसाइड, सुसाइड नोट में लिखी ऐसी बात, पढ़कर नहीं रोक पाएंगे आंसू

सीहोर। वर्ष 1980 से बहुत सहता आ रहा हूं। अब सहन करने की शक्ति नहीं बची। इसके अलावा अब मेरे पास कोई रास्ता नहीं बचा है। यह बात सोसाइड नोट में लिखकर एक वृद्ध ने ट्रेन के आगे छंलाग लगा दी। हादसे के बाद शव को उठाने स्ट्रेचर तक नहीं मिला शव को घसीट कर पटरी किनारे किया गया।

sehore, </figure> sehore news, <a  href=sehore patrika , patrika news , patrika Bhopal , bhopal, bhopal mp , latest hindi news , Suicide , suicide note , railway track , Raiway station , sehore railway station , train , old man , ” src=”https://new-img.patrika.com/upload/2018/07/25/suicide1_3154643-m.jpg”>

परिजनों को क्या पता था जिससे मिलने जा रहे थे। खुद उनसे ही कोई नहीं मिल पाएगा। बुधवार की सुबह नेहरू कालोनी निवासी 67 वर्षीय भुवनेश्वर दयाल श्रीवास्तव घर से स्कूटी लेकर मंडी क्षेत्र के लिए निकले थे। इन्दौर से भोपाल की तरह जा रही मालगाड़ी के सामने छलांग लगाकर मौत को गले लगा लिया। शव की पहचान के लिए जब तलाशी ली गई तो जेब में कागज का टुकड़ा़ मिला है।

sehore, </figure> sehore news , sehore patrika, patrika news, <a  href=patrika bhopal , bhopal, bhopal mp, latest hindi news, Suicide, suicide note, railway track, raiway station, sehore railway station, train, old man, ” src=”https://new-img.patrika.com/upload/2018/07/25/suicide2_3154643-m.jpg”>

इस पर लिखा था सन 1980 से लेकर अब तक बहुत सह रहा हूं। अब सहन करने की क्षमता नहीं बची। इसके अलावा अब मेरे पास कोई चारा नहीं बचा है। घटना की सूचना मिलने पर परिजन मौके पर पहुंचे थे। जहां बिलखते हुए बेटी कह रही थी पापा, चाचा से मिलने घर से निकले थे। सभी परिजनों को उनकी मौम का दुख है, घर वालों के आंसू थमने का नाम ही नहीं ले रहे। साथ ही कुछ अन्य परिजनों ने बताया कि घर पर छोटा-मोटा विवाद हुआ था। जिसके चलते उन्होंने यह कदम उठाया।

इधर, ट्रेन हादसे में क्षत-विक्षत हुए शव को उठाने रेलवे के पास स्ट्रेचर तक नजर नहीं आया। रेलवे स्टेशन में मौजूद कुछ लोगों ने शव को घसीटकर रेलवे लाइन के किनारे किया गया। हादसे की वजह से शव की दशा इतनी बिगड़ी हुई थी कि लोग शव को हाथ लगाने में कतरा रहे थे। जैसे तैसे करके शव को साइड किया गया और पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप कर मामले की जांच में जीआरपी पुलिस जुट गई है।

ट्रेंडिंग वीडियो