scriptवैज्ञानिकों का दावा: समय रहते ग्लोबल वार्मिंग को किया जा सकता है कम | Global warming can be reduced during the time | Patrika News

वैज्ञानिकों का दावा: समय रहते ग्लोबल वार्मिंग को किया जा सकता है कम

Published: May 22, 2019 02:53:59 pm

Submitted by:

Deepika Sharma

कार्बन डाइऑक्साइड कर सकती है मीथेन को कम करने में मदद
एक नए अध्ययन में वैज्ञानिकों ने किया दावा
कुछ गैसों को नहीं बदला जा सकता कार्बन डाइऑक्साइड

global warming

वैज्ञानिकों का दावा: समय रहते ग्लोबल वार्मिंग को किया जा सकता है कम

नई दिल्ली। वैज्ञानिकों का मानना है कि समय रहते ग्लोबल वार्मिंग ( global warming ) को कम किया जा सकता है। इस बात का दावा स्टैनफोर्ड के वैज्ञानिकों ने किया है। उनका कहना है कि अगर मीथेन को कार्बन डाइऑक्साइड ( carbon dioxide )में परिवर्तित किया जाए तो ऐसा मुमकिन हो सकता है।
इन स्टूडेंट्स ने बना डाली ऐसी चीज ,जिसे लोग कर रहे काफी पसंद

बता दें कि नेचर ( nature ) सस्टेनबिलिटी जर्नल में एक छपे अध्ययन में कहा गया है कि वायुमंडल में कार्बन डाइऑक्साइड को जान-बूझकर छोड़ना थोडा़ अटपटा जरूर लग सकता है, लेकिन इसी की मदद से वायुमंडल में फैली मीथेन ( methane ) को कम किया जा सकता है। ऐसा करना जलवायु के लिए लाभदायक होगा।

global
वहीं अमरीका के स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी (university ) के शोधकर्ता के अनुसार ‘अगर ये तकनीक ( tecnology) सफल रही तो इससे वायुमंडल में फैली मीथेन और अन्य गैसों को काफी हद तक कम किया जा सकता है।
वैज्ञानिकों ने बनाया ह्यूमन बर्ड की तरह फुर्तीला रोबोट ड्रोन, जानें खासियतें

कुछ गैसों जैसे- धान को जलाने से निकलने वली गैस और पशुओं के गोबर से निकलने वाली गैसों, को खत्म नहीं किया जा सकता, लेकिन वायुमंडल में फैली मीथेन गैस को खत्म किया जा सकता है।
graph
शोधकर्ताओं का कहना है कि वातावरण में औद्योगिक क्रांति से पहले के स्तर को बनाए बिना कार्बनडाइऑक्साइड को हटाना बहुत मुश्किल है, लेकिन मीथेन की सांद्रता को री-स्टोर किया जा सकता है।

भारतीय मॉनसून पर असर डालती है अटलांटिक महासागर में बढ़ रही गर्मी: अध्ययन
शोध के अनुसार- इससे पहले 2018 में इंसानी संसाधनों के अधिक उत्सर्जन से 60 फीसदी मीथेन गैस वायुमंडल तक पहुंची।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो