scriptचीन ने विकसित की ऐसी चिप, जिससे बन सकते हैं आप दिमागी गुलाम! | china invention this type of chip | Patrika News

चीन ने विकसित की ऐसी चिप, जिससे बन सकते हैं आप दिमागी गुलाम!

locationनई दिल्लीPublished: Jun 07, 2019 03:23:42 pm

Submitted by:

Prakash Chand Joshi

चीन ने बना डाली अलग तरह की चिप
तीसरे वर्ल्ड इंटैलिजेंस कांग्रेस के आयोजन में पेश की ये चिप
हर कोई हैरान है इस चिप के बारे में जानकर

china

चीन ने विकसित की ऐसी चिप, जिससे बन सकते हैं आप दिमागी गुलाम!

नई दिल्ली: चीन ( China ) ने हाल ही में तीसरे वर्ल्ड इंटैलिजेंस कांग्रेस के आयोजन में दुनिया के सामने एक ऐसी चीज पेश की, जो हर किसी को हैरान कर रही है। ये ऐसी चीज है जिससे इंसान चलता फिरता कंप्यूटर तो बन सकता है, लेकिन इस बात से भी इंकार नहीं किया जा सकता कि ये चीज दुनिया को अपना गुलाम बना लेगी। शायद ये जानकर आप हैरान हो रहे होंगे कि भला ऐसे कैसे हो सकता है, तो चलिए आपको बताते हैं।

 

china

क्या है चिप का नाम

चीन में हुए तीसरे वर्ल्ड इंडैलिजेंस कांग्रेस के आयोजन में चीन ने ये गजब की चीज पेश की। इसे नाम दिया गया है ब्रेन रीडिंग चिप, जिसका वैज्ञानिक नाम है बीसी3 यानि ब्रेन कंप्यूटर कोडेक चिप। वहीं बोलचाल की भाषा में इसे ब्रेन टाकर कहा जा रहा है। चीन इस चिप के द्वारा ब्रेन कंप्यूटर इंटरफेस तैयार करेगा। हालांकि, इससे पहले भी वैज्ञानिक बीसीआई डिवाइस बना चुके हैं जिससे पैरालाइज व्यक्ति अपने रोबोटिक हाथ को नियंत्रित कर सकते हैं। लेकिन अब तक ऐसी कोई चिप नहीं बनी जो इंसानी दिमाग में झांक सके और दिमाग को काफी तेज कर सके।

china

क्या करेगी ये चिप

अगर सीधी भाषा में समझें तो इस चिप को लगाते ही हमारे ब्रेन की हर गतिविधि, हर इच्छा, हर जानकारी यहां तक कि हमारी हर मर्जी को कंप्यूटर समझेगा। वो हमारे नियंत्रण में होगा और हमारी हर मर्जी का पालन भी करेगा। हाालांकि, दावा तो यहां तक किया जा रहा है कि इससे ब्रेन के न्यूरो संरचना पर कोई असर नहीं होगा। वहीं चीन के वैज्ञानिक कहते हैं कि केवल कंप्यूटर ही क्यों बल्कि कंप्यूटर पर आधारित कोई भी डिवाइस, स्मार्टफोन बिना बटन दबाए हमारी मर्जी से चलेगा। इसे ऐसे समझते हैं कि अगर मान लीजिए आपको लाल किले की कोई जानकारी चाहिए तो कंप्यूटर स्क्रीन पर वो दिखने लगेगी और अगर आपको किसी दोस्त या अपने को कॉल करना है तो आपका स्मार्टफोन अपने आप कॉल कर देगा।

china

शरीर में कहा लगेगी ये चिप

ऐसे में एक सवाल काफी उठ रहा है कि आखिर ये चिप शरीर के किस भाग में लगेगी। क्या ये दिमाग में लगेगी या फिर शरीर के किसी और भाग में। लेकिन अभी ये साफ नहीं हो पाया है कि इसे कहां लगा सकते हैं। हालांकि, वैज्ञानिक कह रहे हैं कि इस शरीर के बाहर भी पहना जा सकेगा। जहां इस चीज का जहां एक फायदा है कि आपके दिमाग में चल रही सारी बातें कंप्यूटर में रिकॉर्ड हो जाएंगी, तो वहीं इसका नुकसान भी है। अगर ये चिप किसी नेटवर्किंग या मास्टर कंट्रोल रूस से जुड़ी होगी तो हम डिजिटल कैदी भी बन सकते हैं। ऐसे में ये देखना अभी बाकी है कि इस चिप से कितना फायदा और कितना नुकसान होगा।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो