scriptबर्फ में दबा मिला भेड़िए का सही सलामत सिर, वैज्ञानिकों का दावा- है 40 हजार साल पुराना | 40,000 years old head of a wolf found perfectly preserved in Siberian permafrost | Patrika News

बर्फ में दबा मिला भेड़िए का सही सलामत सिर, वैज्ञानिकों का दावा- है 40 हजार साल पुराना

locationनई दिल्लीPublished: Jun 14, 2019 04:10:07 pm

Submitted by:

Priya Singh

साइबेरिया की बर्फीली पहाड़ियों पर मिला एक हिम युग के भेड़िए का सिर
हिम युग के हालत के बारे में जानकारी देगा भेड़िए का डीएनए

40,000 years old head of a wolf found perfectly preserved in Siberian permafrost

बर्फ में दबा मिला भेड़िए का सही सलामत सिर, वैज्ञानिकों का दावा- है 40 हजार साल पुराना

नई दिल्ली। रूस ( Russia ) साइबेरिया ( Siberia ) के वैज्ञानिकों का दावा है कि उन्हें साइबेरिया की बर्फीली पहाड़ियों पर एक हिम युग के भेड़िए का सिर मिला है। बर्फ में दबे होने के कारण भेड़िए के दिमाग के साथ-साथ उसके बाल और दांत भी सही सलामत हैं। भेड़िए के सिर पर शोध कर रहे वैज्ञानिकों का दावा है कि यह सिर 40 हजार साल पुराना है। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, भेड़िए का यह सिर करीबन 16 इंच लंबा है। इतना लंबा होने की वजह से यह सिर आज के समय के भेड़ियों के आकार से दोगुना है। इस खबर के उजागर होने के बाद वैज्ञानिकों में इस बात को जानने की उत्सुकता है कि आदि काल के जानवर आखिर कैसे दिखते होंगे।

सिग्नल की परेशानी का पता लगाने के लिए नासा जल्द लॉन्च करेगा ये नई सेटेलाइट

वैज्ञानिकों का कहना है कि भेड़िए के कटे सिर के आस-पास उसका धड़ नहीं मिला है। उसके कटे सिर के निशान का परिक्षण करने के बाद वैज्ञानिकों ने यह दावा किया है कि भेड़िए पर किसी दूसरे जानवर ने ही हमला किया होगा।

जमीन पर बैठकर खाने से मिलते हैं कई फायदे! नए शोध में हुई पुष्टि

 

40,000 years old head of a wolf found

इतिहासकारों के अनुसार, रूस में मानवजाति 32 साल पहले स्थापित हुई थी। साइबेरिया में मिले भेड़िए के इस सिर की तुलना अब आज के समय के भेड़ियों से की जाएगी। इससे शायद यह साफ हो पाए कि कई सालों से बदलते हालत की वजह से जानवरों में कैसे-कैसे बदलाव आए। इस सिर के मिलने से वैज्ञानिक शायद यह जान पाएं कि हिमयुग ( Ice Age ) के क्या और कैसे हालात थे। भेड़िए के डीएनए ( dna ) की जांच से हिमयुग की जानकारी लेना आसान हो जाएगा।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो