script

इस तकनीक से सिर्फ 12 घंटे में तैयार होगा आपका आशियाना, लागत भी होगी कम

Published: Mar 16, 2018 12:27:12 pm

Submitted by:

Priya Singh

3D प्रिंटिंग एक बेहद मॉर्डन तकनीक है जिसे थ्री डाइमेंशनल प्रिंटिंग के नाम से भी जाना जाता है।

Science News,icon,3D printing,residents,Home,International,shelter,communities,labor,cement,
नई दिल्ली। भला किसकी ख्वाहिश नहीं होती की उसका अपना घर हो वो भी खूबसूरत और बड़ा। लेकिन घर को खूबसूरत बनाने के लिए लगने वाले समय के बारे में क्या कहा जाए। अगर कोई घर बनवाता है तो उसमें कितना समय लगता है? आपका जवाब होगा 3-4 महीने और इनता ही नहीं फिर उसे अंदर से सजाने, संवारने उससे भी ज्यादा समय लगता है। अगर आप इस झंझट में नहीं पड़ना चाहते तो यह खबर आपके लिए है। जानकरी के लिए बता दें 3D प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी अब आपके घर को बनाने में भी काम आ सकती है और यह 3D प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी महीनों में नहीं केवल 12 घंटों में आपको आपका घर बनाकर दे देगी।
Science News,icon,3D printing,residents,Home,International,shelter,communities,labor,cement,
इतना ही नहीं ये 3D प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी आपके घर की खूबसूरती में चार चांद लगाने का भी काम करती है। जैसा की हम सब जानते हैं आज जमाना, वैश्वीकरण का है और इस 21वीं शताब्दी में मानव अपने आपको आगे रखने की हर संभव कोशिश कर रहा है। एक रिपोर्ट के मुताबिक ‘आइकन’ नाम की एक कंपनी घर बनाने की एक अनोखी तकनीक का इस्तेमाल कर लोगों को इस मुसीबत से निजात दिला रही है। आपको बता दें यह कंपनी 3D प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी का जरिए 650 वर्ग फुट की सीमेंट का एक मंजिला मकान केवल 12-24 घंटे और कम लगत में तैयार कर देने में सक्षम है।
Science News,icon,3D printing,residents,Home,International,shelter,communities,labor,cement,
इस तकनीक की सबसे रोचक बात तो यह है कि आपको आपका घर सीमेंट का ही बनाकर देती है। 3D प्रिंटिंग एक बेहद मॉर्डन तकनीक है जिसे थ्री डाइमेंशनल प्रिंटिंग के नाम से भी जाना जाता है। पहले इस तकनीक के जरिए किसी भी आकार की ठोस चीज जैसे सुई, खिलौने, हथियार, जूते, हेल्मेट, साइकिल फ्रेम, कुछ भी प्रिंट किया जा सकता था। लेकिन अब इस प्रिटिंग के जरिए आपका लिविंग रूम, बेडरूम, बाथरूम और एक पोर्च भी चंद घंटों में बनकर तैयार हो जाता है। गौरतलब है कि, 650 वर्ग फुट का एक मंजिला मकान बनाने की लागत लगभग 6 लाख रुपए है। कंपनी की मानें तो, भविष्य में घर बनाने की इस लागत को कम भी किया जा सकता है।
Science News,icon,3D printing,residents,Home,International,shelter,communities,labor,cement,

ट्रेंडिंग वीडियो