scriptबाघ की सूचना पर पहुंची पुलिस | Tiger police | Patrika News

बाघ की सूचना पर पहुंची पुलिस

locationसवाई माधोपुरPublished: Feb 20, 2019 12:08:15 pm

Submitted by:

rakesh verma

बाघ की सूचना पर पहुंची पुलिस

 बाघ की तलाश में खेतों में पहुंची पुलिस।

मलारना डूंगर अनियाला में बाघ की तलाश में खेतों में पहुंची पुलिस।

मलारना डूंगर. थाना क्षेत्र के अनियाला गांव में बाघ की सूचना ने मंगलवार को पुलिस को खेतों में खूब दौड़ाया। कई घण्टों तक खेतों में खाक छानने के बाद भी ना तो बाघ नजर आया ना ही कहीं पगमार्क मिले। पुलिस के अनुसार मंगलवार सुबह कंट्रोल से सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के अनियाला गांव के खेतों में बाघ घूम रहा है।इस पर थाना प्रभारी बृजेन्द्र सिंह मय पुलिस जाप्ते के अनियाला गांव पहुंचे। जहां मनरेगा में तलाई पर कार्य कर रहे मजदूरों से टाइगर के मूवमेंट के बारे में जानकारी चाही तो ग्रामीणों ने इस बात से इनकार कर दिया। इसके बाद पुलिस ने रामडी के खेतों में जाकर किसानों से पूछा तो यहां भी अनभिज्ञता जाहिर की। जब हर जगह कोई भी मूवमेंट नहीं मिला तो पुलिस ने सूचना देने वाले व्यक्ति को तलाश किया।
तलाश करने पर पुलिस कंट्रोल को सूचना देने वाला व्यक्ति मलारना चौड़ निवासी मजीद निकला। पुलिस मजीद को तलाश करते हुए मलारना चौड़ व अनियाला के खेतों की सीमा पर पहुंची। जहां मजीद ने पुलिस को बताया कि उसने एक लंबे बाल वाला जंगली जानवर देखा है। जिसे देख कर में जान बचाकर भागा। बाघ जैसा दिखने वाला वह जानवर फसलों के बीच गायब हो गया। इस दौरान पुलिस ने वहां खेतों में बाघ के पगमार्क भी तलाश किया, लेकिन खेतों में कहीं भी पगमार्क तक नहीं मिला। पुलिस का माना है कि मजीद ने जिस जानवर को देखा है वह सम्भवत: जरख भी हो सकता है
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो