script

बच्चों ने दी रंगारंग प्रस्तुतियां

locationसवाई माधोपुरPublished: Feb 09, 2019 08:55:49 pm

गंगापुरसिटी . शहर में बसंत पंचमी महोत्सव रविवार को मनाया जाएगा। इसके लिए मंदिरों सहित अनेक जगह विभिन्न कार्यक्रम होंगे। शनिवार को विभिन्न स्कूल-कॉलेजों में बसंत पंचमी को लेकर कार्यक्रम हुए।

gangapurcity news

बच्चों ने दी रंगारंग प्रस्तुतियां

गंगापुरसिटी . शहर में बसंत पंचमी महोत्सव रविवार को मनाया जाएगा। इसके लिए मंदिरों सहित अनेक जगह विभिन्न कार्यक्रम होंगे। शनिवार को विभिन्न स्कूल-कॉलेजों में बसंत पंचमी को लेकर कार्यक्रम हुए।


शहर के डिवाइन पब्लिक स्कूल में बसंत उत्सव मनाया गया। इसमें बच्चे पीली डे्रस पहनकर यलो लंच व यलो फ्लोवर लेकर पहुंचे। बच्चों ने इस दौरान नृत्य की प्रस्तुतियां दीं। प्रिंसीपल व अध्यापकों ने बसंत पंचमी का महत्व बताया। इस दौरान निदेशक ओमप्रकाश गुप्ता धर्मकांटे वाले, प्रिंसीपल पवन गुप्ता, अदिति गर्ग, हनुमान प्रसाद, ममता खंडेलवाल, महेश धर्मकांटे वाले, रत्ना गुप्ता, मंजू गुप्ता, सुरभि गुप्ता, मनीषा गोयल एवं राजबेला आदि मौजूद रहीं।

भगवती कन्या महाविद्यालय में बसंत पंचमी कार्यक्रम की शुरुआत संस्था निदेशक डॉ. अनुज शर्मा एवं कोटा विश्वविद्यालय के डीन डॉ. कृष्णकांत शर्मा ने मां सरस्वती के चित्र पट्ट के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर की। छात्राओं ने मां सरस्वती की सामूहिक वंदना की। भगवती पीजी महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. नीरजसिंह चौहान ने छात्राओं को योजनाबद्ध रूप से परीक्षा की तैयारी करने की बात कही।
डीन शर्मा ने विषयों के नोट्स बना कर अध्ययन करने एवं प्रश्न पत्र हल करने के तरीके बताए। निदेशक ने छात्राओं को जीवन में अनुशासन एवं समय के महत्व के बारे में बताया। इसी प्रक ार बी.एम. इग्लिश मीडियम स्कूल में प्रधानाचार्य नवल किशोर शर्मा व नंदलाल जोनवाल आदि ने छात्र-छात्राओं को शिक्षा का महत्व बताया। राबाउप्रावि उदेई कलां में बसन्त पंचमी उत्सव मनाया गया। इस अवसर पर सांस्कृतिक एवं खेलकूद प्रतियोगिताएं हुईं। माध्यमिक आदर्श विद्या मंदिर वजीरपुर में बसन्त पंचमी उत्सव पर बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। प्रधानाध्यापक मोहनलाल सैनी ने भारतीय संस्कृति से बच्चों को अवगत कराया।

मंदिर पर मेला आज


शहर के कैलादेवी मंदिर सालोदा पर बसंत पंचमी के मौके पर मेले का आयोजन किया जाएगा। सुबह पांच बजे मंगला आरती, सुबह 8 बजे हवन एवं दोपहर को भक्तों की ओर से ध्वजा चढ़ाई जाएगी। इसके बाद प्रसादी वितरण का कार्यक्रम होगा। पुजारी रामबाबू भगत ने बताया कि रात्रि 8 बजे से माता का जागरण होगा। यह जानकारी विकास ठेकला ने दी।

ट्रेंडिंग वीडियो