scriptVIDEO दुसरे दिन भी की पर्यटन वाहनों की जांच | Second day even the tourism vehicles check | Patrika News
सवाई माधोपुर

VIDEO दुसरे दिन भी की पर्यटन वाहनों की जांच

पार्क भ्रमण के नियमों को लेकर वन विभाग सख्त

सवाई माधोपुरApr 21, 2019 / 12:11 pm

rakesh verma

patrika

ranthambhore

सवाईमाधोपुर.रणथम्भौर राष्ट्रीय उद्यान में पार्क भ्रमण मेंं फर्जीवाड़े पर लगाम लगाने के लिए वन विभाग ने सख्त रुख अपना लिया है। विभाग की ओर से शनिवार को लगातार दूसरे दिन पार्क भ्रमण पर जाते पर्यटन वाहनों व पर्यटकों की जांच की गई। रणथम्भौर बाघ परियोजना के एसीएफ अरविंद झा ने बताया कि शाम की पारी में सिंहद्वार पर स्थित एंट्री प्वाइंट पर पर्यटन वाहनों की औचक जांच की गई। हालांकि वाहनों की जांच के दौरान फर्जी आईडी या बिना टिकट कोई पर्यटक व वाहन नहीं मिला। लेकिन जांच के दौरान कुछ वाहनों में जोन प्लेट नहीं लगी होना, वाहन चालक व गाइड का निर्धरित डे्रस कोड में नहीं होने आदि कुछ कमियां पाई गई। इस पर वन विभाग की ओर वाहन चालकों व गाइडो को नियमों की पालना करने की हिदायत दी गई। गौरतलब है कि वन विभाग की ओर से लगातार दो दिनों से पार्क भ्रमण पर जाने वाले वाहनों की जांच की जा रही है। इससे पार्क भ्रमण में फर्जीवाड़े पर अंकुश लगा है।

Home / Sawai Madhopur / VIDEO दुसरे दिन भी की पर्यटन वाहनों की जांच

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो