scriptकच्चा मकान गिरा, दो बकरियों की मौत | Raw house collapses, two goats killed | Patrika News

कच्चा मकान गिरा, दो बकरियों की मौत

locationसवाई माधोपुरPublished: Aug 18, 2019 03:18:07 pm

Submitted by:

rakesh verma

पांवाडेरा में कच्चा मकान गिरा, दो बकरियों की मौत

Raw house collapses, two goats killed

Raw house collapses, two goats killed

चौथकाबरवाड़ा. उपखंड मुख्यालय पर पिछले तीन दिनों से लगातार बारिश से तालाबों में चादर चलने के साथ ही नदी नाले उफान पर हैं। क्षेत्र के डिडायच बनास रपट पर शनिवार को भी एक फीट पानी चलने से वाहन चालकों को आवाजाही में परेशानी हुई, तथा कई रपट पर पानी देखकर वापस चले गए। दूसरी ओर टापुर डेम पर चादर चली होने से चादर को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोगों का जमावड़ा लगा रहा। इसके साथ ही लोग यहां पिकनिक का लुप्त उठाते हुए नजर आए। इधर बारिश के कारण पांवाडेरा गांव में एक कच्चा मकान गिरने तथा मिट्टी के नीचे दबने से दो बकरियों की मौत हो गई। पीडि़त मोतीलाल गुर्जर ने बताया कि वह परिवार सहित सुबह खेत चला गया था।ऐसे में मकान गिरने की सूचना मिली। वहीं मकान गिरने तथा मलबे के नीचे दो बकरियों की दबने से मौत हो गई।
बौंली. बौंली का सबसे बड़ा नागोलाव बांध ओवरफ्लो हो गया। क्षेत्र में लगातार बारिश के चलते नागोलाव बांध पर चादर चल रही है। चादर चलने के बाद ही क्षेत्र के लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। तीन वर्ष बाद ओवरफ्लो होने के बाद नागोलाव बांध पर पर्यटकों की खासी भीड़ रही।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो