scriptऑडी में सफर करते हैं राजेश | Rajesh travels in Audi | Patrika News

ऑडी में सफर करते हैं राजेश

locationसवाई माधोपुरPublished: Nov 20, 2018 01:09:28 pm

Submitted by:

rakesh verma

www.patrika.com/rajasthan-news

राजेश अग्रवाल,

राजेश अग्रवाल,

गंगापुरसिटी. विधानसभा क्षेत्र से इस बार फिर कांग्रेस के टिकट पर राजेश अग्रवाल ने सोमवार को नामांकन दाखिल किया। शपथ पत्र के अनुसार उनके पास लगभग 32 करोड़ 5 लाख 22 हजार 536 रुपए की संपत्ति है। राजेश दो ऑडी कार सहित कई अन्य लग्जरी वाहनों के मालिक हैं।

राजेश अग्रवाल, 53 साल
विधानसभा क्षेत्र: गंगापुरसिटी
शिक्षा: बीकॉम पेशा: ज्वेलर्स
कुल संपत्ति: 32 करोड़ 5 लाख
स्वयं के नाम 6 करोड़ 23 लाख 70 हजार 667 रुपए हैं। 21 करोड़ लाख 71 लाख 9 हजार 295 की चल संपत्ति, पत्नी की 1 करोड़ 29 लाख 3 हजार 73 की नकद-बैंक तथा 3 करोड़ 44 लाख 89 हजार 501 की चल संपत्ति हैं। कुल 32 करोड़ 5 लाख 22 हजार 536 की संपत्ति है।
इन्होंने दाखिल किया नामांकन
सोमवार को राजेश अग्रवाल ने कांगे्रस, सैयद जाकिर हुसैन ने नेशनलस्ट पीपुल्स पार्टी, दशरथ सिंह ने गरीब जनक्रांति पार्टी से नामांकन दाखिल किया। इसके अलावा रामखिलाड़ी मीना ने बसपा, बृजेन्द्र सिंह गुर्जर ने भारतीय युवा शक्ति, रामकेश मीना ने निर्दलीय व कांगे्रस, मनोज बैरवा ने निर्दलीय, मानसिंह गुर्जर ने भाजपा, अशोक ने निर्दलीय, प्यारेलाल मीना ने बहुजन मुक्ति पार्टी, ओमप्रकाश ने निर्दलीय के रूप में नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किया। इसी प्रकार पूथ्वीराज मीना (बगलाई) ने लोक जनशक्ति पार्टी, लक्ष्मीकांत ने निर्दलीय, रहमत खान ने निर्दलीय, बत्तू ने निर्दलीय, ओमप्रकाश घेंघट ने निर्दलीय तथा पंखीलाल मीना ने राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी से नामांकन प्रस्तुत किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो