script

रचनाएं सुनकर मुग्ध हुए लोग

locationसवाई माधोपुरPublished: Feb 15, 2019 02:57:05 pm

Submitted by:

rakesh verma

रचनाएं सुनकर मुग्ध हुए लोग

दंगल में मौजूद महिला व प्रस्तुति देते मेडिया।

पीपलदा कस्बे में आयोजित दंगल में मौजूद महिला व प्रस्तुति देते मेडिया।

पीपलदा. पीपलदा स्थित लक्ष्मीनारायण मंदिर के पास माली मोहल्ले में सैनी नवयुवक मंडल एवं समस्त माली समाज की ओर से चल रहे दो दिवसीय पद दंगल का गुरुवार को समापन हुआ। गुरुवार को हुए पद दंगल में महेश सैनी पिनान, दिनेश सैनी भूडाबावड़ी, घनश्याम सैनी किशनपुरा, हरिराम हरिकेश पीपलदा की पद गायन मण्डलियों ने समां बांधा। गायकों ने धार्मिक पदों को सुनाया। भक्तों ने तालियां बजाकर पद गायकों का हौसला बढ़ाया। महेश सैनी पिनान ने बालिका शिक्षा को बढ़ावा एवं सबको शिक्षा के साथ संस्कारित बनाने के लिए पद के माध्यम से प्रोत्साहित किया।
समापन अवसर पर मुख्य अतिथि श्योपाल माली उप जिला प्रमुख, विशिष्ट अतिथि रामखिलाड़ी सैनी, रामनारायण सैनी थे। अध्यक्षता प्रहलाद सैनी ने की। कार्यक्रम में पीपलदा सहित धौराला पीलूखेड़ा, मरमटपुरा, मिस्किनपुरा, जस्टाना आदि गांवों से बड़ी संख्या में महिला पुरुष मौजूद थे। मंच संचालन जगराम सैनी ने किया।

पद दंगल में सुनाएं विभिन्न प्रसंग
कुण्डेरा. पद दंगल में परमहंस एंड पार्टी काला खाना जिला हिण्डौन ने हरदौल भगत की कथा का गायन किया। राजूरी छोटी पार्टी ने राजा हरिशचंद्र कथा गायन किया। रामधन मीणा एवं भरत लाल फॉरेस्टर ने ने बताया कि रामकेश सहजनपुर पार्टी ने शिवजी का ब्यावला छुट्टन लाल जा रे ताकी पार्टी ने राजा मोरध्वज की कथा का गायन किया। आयोजक कमेटी के सदस्य राम खिलाड़ी मीणा, प्रेम राज मीणा, बत्तीलाल मीणा ने बताया कि पद दंगल में मुख्य अतिथि मूलचंद मीणा पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी एवं विशिष्ट अतिथि गंगासहाय सरपंच डूंगरी रहे। शुक्रवार को महिला सुड्डा दंगल का आयोजन होगा।

ट्रेंडिंग वीडियो