script

मॉडल बनाकर समस्याओं को किया प्रदर्शित

locationसवाई माधोपुरPublished: Oct 17, 2019 08:46:02 pm

Submitted by:

Vijay Kumar Joliya

मॉडल बनाकर समस्याओं को किया प्रदर्शित

मॉडल बनाकर समस्याओं को किया प्रदर्शित

sawai madhopur school news

सवाईमाधोपुर. इम्मानुअल मिशन स्कूल में फैन्सी ड्रेस, इंग्लिश स्पीच एवं इको फैण्डली क्लब प्रतियोगिताएं हुई। इसमें नर्सरी से एचकेजी तक के बच्चों ने उत्साह से भाग लिया। वहीं राष्ट्रीय नेताओं की वेशभूषा में बच्चों ने दर्शकों को आनंदित किया। इसी प्रकार इंग्लिश स्पीच प्रतियोगिता में बच्चों ने महात्मा गांधी की जीवन के बारे में बताया। पहली कक्षा के बच्चों ने इको फैण्डली क्लब के माध्यम से स्वच्छ भारत अभियान के मॉडल बनाए। इस दौरान पॉलीथिन, कचरा, गंदगी, पर्यावण आदि की समस्याओं को प्रदर्शत किया।

स्कूटी वितरण आज
बौंली. कस्बे के राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय में स्कूटी वितरण कार्यक्रम गुरुवार को सुबह 10 आयोजित होगा। प्रधानाचार्य जितेंद्र कुमार मीणा ने बताया कि माडा योजना अंतर्गत वर्ष 2018-19 में स्वीकृत निशुल्क स्कूटियों का वितरण किया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बामनवास विधायक श्रीमती इंदिरा मीणा रहेगी। कार्यक्रम में 54 स्कूटियां वितरित की जाएगी।
रामावतार ने जीता पदक
गंगापुरसिटी . ताइक्वांडो खिलाड़ी रामअवतार गुर्जर ने हाल ही में हुई राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में पदक जीतकर जिला सहित प्रदेश का मान बढ़ाया है। गांव आमरेकी हाल सालोदा निवासी रामअवतार गुर्जर पुत्र नारायण सिंह गुर्जर ने राजस्थान विश्वविद्यालय में 11 से 13 अक्टूबर तक हुई राष्ट्रीय ताइक्वांडो चैम्पियनशिप में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करते हुए पदक जीता। इस दौरान छात्रसंघ अध्यक्ष महावीर गुर्जर आदि मौजूद रहे।

ट्रेंडिंग वीडियो