scriptलाखों की नकदी व जेवरात चोरी | Lakhs of cash and jewelery stolen | Patrika News
सवाई माधोपुर

लाखों की नकदी व जेवरात चोरी

लाखों की नकदी व जेवरात चोरी नहीं थम रहा सिलसिला

सवाई माधोपुरMay 05, 2018 / 11:11 am

Jeetendra Tanwar

sawaimadhopur

गंगापुरसिटी. मुनीम कॉलोनी में चोरी की वारदात का पता लगने के बाद विलाप करती महिला को ढांढ़स बंधाती अन्य महिला

गंगापुरसिटी. शहर के वार्ड 22 मुनीम पाड़ा स्थित आर्य समाज मन्दिर के पास मकान से चोर लाखों रुपए और सोने-चांदी के जेवरात चुरा ले गए।

हैरानी की बात यह है कि जिस अलमारी से जेवर व नकदी चोरी हुए उसका ताला यथावत लगा हुआ था। पीडि़त बबलू कुमार गुप्ता ने बताया कि अलमारी में 6 लाख 81 हजार रुपए, स्टील के डिब्बों में 250 ग्राम सोना, लगभग 800 ग्राम चांदी और बैंक के लॉकर की चाबी थी।
उन्होंने बुधवार दोपहर अलमारी खोलकर देखी थी उस वक्त रुपए और सामान यथा स्थान पर था। अलमारी को शुक्रवार सुबह खोला तो नकदी, जेवरात और लॉकर की चाबी गायब थी। इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने पास वाले सूने मकान से स्टील के डिब्बे व नकदी रखने का बॉक्स बरामद किया है। उल्लेखनीय है कि शहर में चोरी की वारदातों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा।
पिछले एक महीने में ही करीब एक दर्जन वारदातें हो चुकी है। पुलिस उनका सुराग नहीं लगा सकी है।
ट्रैक्टर ट्रॉली ले गए
बौंली. उप जिला प्रमुख सोपाल माली के मकान के बाहर खड़ी ट्रैक्टर-ट्रॉली को गुरुवार रात कोई चुरा ले गए। पीडि़त जावेद निवासी पीपलवाड़ा हाल बौंली ने थाने मेंं मामला दर्ज कराया है।
कांस्टेबल धर्मेंद्र चौधरी ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।
हमले के आरोपितों से पूछताछ
गंगापुरसिटी. छात्र नेता अनन्त बड़ीला पर गत दिनों किए गए प्राणघातक हमला करने के आरोप में गिरफ्तार खण्डीप निवासी राजेश मीना, छोटी उदेई मुनीराज और राकेश मीना से पुलिस की पूछताछ जारी है। इसमें उन्होंने कई बातें पुलिस को बताई हैं।
गौरतलब है कि मूलत: बड़ीला हाल अग्रवाल कर्मचारी कॉलोनी निवासी अनन्त बड़ीला ने छाण निवासी राकेश छाण, खंडीप निवासी राजेश, छोटी उदेई निवासी मुनि व पीलोदा निवासी अजयराज सहित अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी। इसमें बताया था कि 12 अप्रेल को वह दोस्त राकेश मीना के साथ डॉ. किरोड़ीलाल मीना की मीटिंग में शामिल होकर करौली से घर लौट रहा था। इस दौरान हिंगोटया रोड पर आरोपितों व 15-20 अन्य ने उनकी कार पर फायर किए। गंडासी, लाठी से कार को क्षतिग्रस्त कर दिया। दोनों बड़ी मुश्किल से कार से उतर भागे तो जान से मारने की नीयत से पीछे से फायर किए। आरोपित कार से मोबाइल व 16 हजार रुपए भी निकाल ले गए।

Home / Sawai Madhopur / लाखों की नकदी व जेवरात चोरी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो