script

गणेशजी को दिया निमंत्रण

locationसवाई माधोपुरPublished: Sep 07, 2018 03:34:19 pm

Submitted by:

rakesh verma

www.patrika.com/rajasthan-news

पूजा करते पदाधिकारी।

बजरिया में गणेशजी को निमंत्रण के दौरान पूजा करते पदाधिकारी।

सवाईमाधोपुर. अखिल भारतवर्षीय श्री महर्षि गौतम शैक्षणिक एवं परमार्थिक ट्रस्ट के तत्वावधान में कुशालगढ़ शिक्षा उत्थान पर्व गंगापुरसिटी आयोजन को लेकर गुरूवार को गणेशजी को प्रथम निमंत्रण दिया गया। इस दौरान पं. ताराचंद, वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रहलाद गौतम, उपाध्यक्ष ओमप्रकाश गौतम, कुस्तला जिला महामंत्री हनुमान प्रसाद पंचारिया ने पूजा-अर्चना की। वहीं गणेश परिवार को सपरिवार निमंत्रण देकर कार्यक्रम को सफल बनाने का आह्वान किया।

खेल प्रतियोगिता में बारिश का खलल एक भी मैच नहीं हो सका आज पुलिस लाइन में होंगे कई मुकाबले
सवाईमाधोपुर. 63वीं जिला स्तरीय द्वितीय समूह छात्रा वर्ग खेल प्रतियोगिता गुरूवार को खैरदा स्थित राउमावि मैदान पर शुरू हुई। ब्लॉक प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी घनश्याम लाल महावर ने प्रतियोगिता का उद््घाटन किया। अध्यक्षता प्रतियोगिता पर्यवेक्षक व शारीरिक शिक्षक सुनील कुमार शर्मा ने की। जिला खेलकूद प्रकोष्ठ प्रभारी व प्रवक्ता तेजङ्क्षसह जाट ने बताया कि गुरूवार को बरसात के कारण मैच नहीं हो पाए। ऐसे में शुक्रवार सुबह आठ बजे पुलिस लाइन मैदान पर बॉस्केटबॉल व हैंडबॉल लॉन टेनिस का मैच खेला जाएगा।

भुगतान प्रकरणों की स्थिति पर चर्चा
सवाईमाधोपुर. अनुसूचित जाति एवं जनजाति अत्याचार निवारण के तहत गठित सतर्कता एवं मॉनिटरिंग समिति की बैठक जिला कलक्टर पीसी पवन की अध्यक्षता मेें कलक्टर कक्ष में हुई। इसमेें भुगतान प्रकरणों की स्थिति पर चर्चा कर पूर्व के दर्ज चार प्रकरणों में 13 पीडि़तों को सहायता राशि स्वीकृत की गई। पुलिस थानों द्वारा पोर्टल पर ऑनलाइन किए जाने वाले शेष प्रकरणों की स्थिति पर चर्चा की।

ट्रक की टक्कर से गोवंश घायल
भाड़ौती. कस्बे में बुधवार रात रोड पर बैठे गोवंश को तेज गति में आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। इससे गोवंश का पैर फ्रैक्चर हो गया। भाड़ौती चौकी कांस्टेबल सुरेंद्र सिंह ने बताया कि रात को सूचना कर निजी उपचार करने वाले व्यक्ति को बुला गोवंश का इलाज किया।
गणेशजी को दिया निमंत्रण
पत्रिका न्यू•ा नेटवर्क
ह्म्ड्डद्भड्डह्यह्लद्धड्डठ्ठश्चड्डह्लह्म्द्बद्मड्ड.ष्शद्व
सवाईमाधोपुर. अखिल भारतवर्षीय श्री महर्षि गौतम शैक्षणिक एवं परमार्थिक ट्रस्ट के तत्वावधान में कुशालगढ़ शिक्षा उत्थान पर्व गंगापुरसिटी आयोजन को लेकर गुरूवार को गणेशजी को प्रथम निमंत्रण दिया गया। इस दौरान पं. ताराचंद, वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रहलाद गौतम, उपाध्यक्ष ओमप्रकाश गौतम, कुस्तला जिला महामंत्री हनुमान प्रसाद पंचारिया ने पूजा-अर्चना की। वहीं गणेश परिवार को सपरिवार निमंत्रण देकर कार्यक्रम को सफल बनाने का आह्वान किया।
1
खेल प्रतियोगिता में बारिश का खलल
एक भी मैच नहीं हो सका
आज पुलिस लाइन में होंगे कई मुकाबले
सवाईमाधोपुर. 63वीं जिला स्तरीय द्वितीय समूह छात्रा वर्ग खेल प्रतियोगिता गुरूवार को खैरदा स्थित राउमावि मैदान पर शुरू हुई। ब्लॉक प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी घनश्याम लाल महावर ने प्रतियोगिता का उद््घाटन किया। अध्यक्षता प्रतियोगिता पर्यवेक्षक व शारीरिक शिक्षक सुनील कुमार शर्मा ने की। जिला खेलकूद प्रकोष्ठ प्रभारी व प्रवक्ता तेजङ्क्षसह जाट ने बताया कि गुरूवार को बरसात के कारण मैच नहीं हो पाए। ऐसे में शुक्रवार सुबह आठ बजे पुलिस लाइन मैदान पर बॉस्केटबॉल व हैंडबॉल लॉन टेनिस का मैच खेला जाएगा।
भुगतान प्रकरणों की स्थिति पर चर्चा
सवाईमाधोपुर. अनुसूचित जाति एवं जनजाति अत्याचार निवारण के तहत गठित सतर्कता एवं मॉनिटरिंग समिति की बैठक जिला कलक्टर पीसी पवन की अध्यक्षता मेें कलक्टर कक्ष में हुई। इसमेें भुगतान प्रकरणों की स्थिति पर चर्चा कर पूर्व के दर्ज चार प्रकरणों में 13 पीडि़तों को सहायता राशि स्वीकृत की गई। पुलिस थानों द्वारा पोर्टल पर ऑनलाइन किए जाने वाले शेष प्रकरणों की स्थिति पर चर्चा की।

ट्रक की टक्कर से गोवंश घायल
भाड़ौती. कस्बे में बुधवार रात रोड पर बैठे गोवंश को तेज गति में आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। इससे गोवंश का पैर फ्रैक्चर हो गया। भाड़ौती चौकी कांस्टेबल सुरेंद्र सिंह ने बताया कि रात को सूचना कर निजी उपचार करने वाले व्यक्ति को बुला गोवंश का इलाज किया।

ट्रेंडिंग वीडियो