scriptमुख्य बाजार की सुधरी दशा, जलेबी चौक का रास्ता हुआ सुगम | improved market of the main market, the way to Jalebi Chowk is accessi | Patrika News

मुख्य बाजार की सुधरी दशा, जलेबी चौक का रास्ता हुआ सुगम

locationसवाई माधोपुरPublished: Nov 02, 2018 02:01:56 pm

Submitted by:

rakesh verma

www.patrika.com/rajasthan-news

मुख्य बाजार का रास्ता।

सड़क निर्माण कार्य के बाद मुख्य बाजार का रास्ता।

बहरावण्डा खुर्द. दीपावली से पहले कस्बे में स्थित बदहाल मुख्य बाजार के रास्ते की दशा सुधरने से ग्रामीणों व दुकानदारों के चेहरों पर खुशी है। इसका कारण यह है कि मुख्य बाजार में रास्ता खुर्द-बुर्द होने से दुकानदारों के व्यवसाय व ग्रामीणों को आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। जलदाय विभाग द्वारा पाइप लाइन बिछाने के लिए गत तीन माह से मुख्य बाजार का रास्ता खोदकर पटक रखा था। उसके बाद विभाग द्वारा खोदी गई लाइन के भरने के बाद भी रास्ता बदहाल हो रहा था। ग्राम पंचायत बहरावण्डा खुर्द द्वारा मुख्य बाजार की सीसी सड़क की एक परत खुदवाकर उस पर इन्टरलॉकिंग निर्माण करवाया गया तथा दोनों ओर नाली निर्माण करवाकर पानी की निकासी की गई।

जलेबी चौक को भी मिली गंदगी से मुक्ति
इसी क्रम में खण्डार रोड स्थित जलेबी चौक के हालात गत कई वर्षों खराब थे। लोगों को चौबीसों घण्टे गंदे पानी व कीचड़ का सामना करना पड़ता था। ऐसे में ग्राम पंचायत द्वारा सफाई करवाकर सड़क व नाली निर्माण करवाया गया है।

गत तीन-चार महीने से पाइप लाइन खुदने से मुख्य बाजार का रास्ता खराब हो गया था। इसी प्रकार जलेबी चौक में भी गंदगी का अंबार रहता था। ग्राम पंचायत द्वारा इन्टरलॉकिंग व नाली निर्माण करवाया गया। इससे मुख्य बाजार में व्यवसायी व ग्रामीणों के आवागमन तथा जलेबी चौक पर रहने वाले निवासियों को सुविधा हो सके।
रमेश गोयल, सरपंच ग्राम पंचायत बहरावण्डा खुर्दमुख्य बाजार की सुधरी दशा, जलेबी चौक का रास्ता हुआ सुगम

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो