scriptगांवों में मिट्टी की सोंधी खुशबू से महक रहे घर-आंगन | Home-courtyard smells of soil in the villages | Patrika News

गांवों में मिट्टी की सोंधी खुशबू से महक रहे घर-आंगन

locationसवाई माधोपुरPublished: Oct 28, 2018 03:20:53 pm

Submitted by:

rakesh verma

www.patrika.com/rajasthan-news

 घारा लगा कर लिपाई करती महिला।

रवांजना चौड़ में चबूतरे पर मिट्टी का घारा लगा कर लिपाई करती महिला।

रवांजना चौड़. गांव गेराव में दीपोत्सव की तैयारियां शुरू हो गई हैं। सिर्फ शहरों में नहीं । गांवों में भी लोगों ने अपने घरों की साफ-सफाई और सजाना शुरू कर दिया है। कुछ कच्चे मिट्टी के घर सोंधी खुशबू से महक रहे हैं। इन कच्चे घरों को गावों की महिलाएं साल में एक बार मिट्टी, गोबर लगाकर मरम्मत कर सजाती हैं। महिलाएं दीवारों, आंगन, चबूतरे की मरम्मत कर उन्हें पीली मिट्टी व गोबर का लेप लगाती हैं। इसके बाद फिर से गोबर का लेपकर पीली मिट्टी व सफेद खड़ी से सुन्दर मांडणा बनाकर चार-चांद लगा देती हंै। घरों को लिपाई-पुताई कर घरों की सुन्दरता निखारी जा रही है।

पीपलवाड़ा में स्वच्छता अभियान शुरू
पीपलवाड़ा. कस्बे के सभी 13 वार्डों में विशेष स्वच्छता अभियान शनिवार से शुरू हुआ। सरपंच सरिता मीना एवं सचिव हेमराज बैरवा व सामाजिक कार्यकर्ता हनुमान प्रसाद मीणा ने बताया कि वर्षा के दौरान कई नालियां अवरुद्ध हो गई थीं। वहीं दिवाली के चलते घरों में साफ -सफाई के दौरान रास्ते में भी कचरा फेल जाने से ग्राम पंचायत प्रशासन द्वारा स्वच्छता अभियान शुरू किया गया है। अभियान दीपावली तक अनवरत चलता रहेगा। ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत द्वारा चलाया जा रहे स्वच्छता अभियान का खुले दिल से स्वागत किया। शनिवार को महावर मोहल्ला गुर्जर, मीणा मोहल्ला एवं राजावत मोहल्ला में साफ -सफाई का अभियान चलाया गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो