scriptव्यापारी पर फायर, दहशत से दहला शहर | Fire on the Merchant, Threatened City | Patrika News

व्यापारी पर फायर, दहशत से दहला शहर

locationसवाई माधोपुरPublished: Feb 13, 2019 10:31:49 pm

Submitted by:

Rajeev

गंगापुरसिटी . शहर के पटेल नगर में बुधवार शाम तीन बदमाश एक सर्राफा व्यवसायी को गोली मारकर 2 लाख 20 हजार रुपए नकद तथा करीब साढ़े आठ लाख रुपए के जेवरात छीनकर फरार हो गए। छर्रे लगने से व्यापारी एवं उसका साथी घायल हो गए। शाम गहराते ही हुई इस घटना से एकबारगी शहर दहशत से दहल गया।

gangapurcity news

व्यापारी पर फायर, दहशत से दहला शहर

गंगापुरसिटी . शहर के पटेल नगर में बुधवार शाम तीन बदमाश एक सर्राफा व्यवसायी को गोली मारकर 2 लाख 20 हजार रुपए नकद तथा करीब साढ़े आठ लाख रुपए के जेवरात छीनकर फरार हो गए। छर्रे लगने से व्यापारी एवं उसका साथी घायल हो गए। शाम गहराते ही हुई इस घटना से एकबारगी शहर दहशत से दहल गया।

शहर में यश बैंक के सामने गोविंद सोनी (४५) पुत्र छोटेलाल सैनी निवासी शिवपुरी-बी की गोविन्दम् ज्वैलर्स के नाम से दुकान है। शाम को व्यापारी दुकान बंद कर अपने साथी कुलदीप बाबू के साथ स्कूटी से घर की ओर जा रहा था। दोनों जैसे ही पटेल नगर की गली में घुसे तो उन्हें तीन बदमाश मिले। इनमें एक बदमाश मोटरसाइकिल लेकर खड़ा था, जबकि दूसरा उसके पास था। वहीं तीसरा कुछ दूरी पर खड़ा था। इनमें एक बदमाश ने व्यापारी से पूछा कि तुम किस गांव के रहने वाले हो। इस पर व्यापारी ने अपने गांव का नाम बताया।
इतना कहते ही एक बदमाश ने व्यापारी पर फायर कर दिया। चेहरे पर छर्रा लगने से व्यापारी लहूलुहान हो गया। वहीं व्यापारी के साथी कुलदीप के हाथ में भी छर्रे लगे। इस दौरान बदमाश झपट्टा मारकर व्यापारी के हाथ से थैला छीनकर बाइक पर फरार हो गए। व्यापारी गोविंद सोनी ने बताया कि बैग में २ लाख २० हजार रुपए की नकदी, करीब २२० ग्राम सोने के ७ लाख रुपए की कीमत के जेवरात एवं करीब ५० ग्राम कांटे के जेवरात थे। जेवरातों की कुल कीमत करीब साढ़े आठ लाख रुपए बताई गई है। घटना के बाद व्यापारी पास ही स्थित अपने चाचा की दुकान पर पहुंचा। सूचना मिलते ही परिजनों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया।

फिर गली-गली घूमी पुलिस


घटना की सूचना मिलते ही सीओ नरेन्द्र शर्मा सहित अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और लोगों से घटना की जानकारी ली। इसके बाद अस्पताल पहुंचकर व्यापारी से घटना के संंबंध में पूछताछ की। व्यापारी से बदमाशों का हुलिया जानकार शहर में पुलिस ने गली-गली खाक छानी, लेकिन देर रात्रि तक बदमाशों का कहीं सुराग नहीं लग सका।

तीनों पर थे हथियार


व्यापारी ने बताया कि संभवतया तीनों बदमाश घात लगाकर बैठे थे और सभी के पास हथियार थे। तीनों बदमाश एक-दूसरे से कुछ ही दूरी पर खड़े थे, जबकि मैं स्कूटी से अपने साथी के साथ घर की ओर जा रहा था। पता पूछते ही एक बदमाश ने फायर कर दिया। व्यापारी ने बताया कि अन्य दो बदमाशों के पास भी हथियार थे।

कैमरा खोल सकता है राज


पटेल नगर की जिस गली में घटना हुई वह आर-पार बताई जा रही है। गली के पहले मकान में सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है, जिसकी दिशा घटनास्थल की ओर ही थी। ऐसे में कैमरा घटना का राजफाश करने में खासा मददगार साबित हो सकता है। पुलिस भी सीसीटीवी फुटेज देखकर बदमाशों की तलाश में जुट गई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो