scriptरोडवेज पर रहा दारोमदार | Dormant on roadways | Patrika News

रोडवेज पर रहा दारोमदार

locationसवाई माधोपुरPublished: Feb 09, 2019 08:45:42 pm

Submitted by:

Rajeev

गंगापुरसिटी . आरक्षण आंदोलन के चलते ट्रेन रूट बंद होने से यात्रियों को गंतव्य तक पहुंचाने की जिम्मेदारी अब रोडवेज के जिम्मे है। ऐसे में रोडवेज के यात्री भार में भी खासा इजाफा हुआ है। जयपुर एवं कोटा जाने वाले यात्रियों को अब बसों को सहारा लेना पड़ रहा है। ऐसे में यात्री भार यकायक बढ़ गया है।

gangapurcity news

रोडवेज पर रहा दारोमदार

गंगापुरसिटी . आरक्षण आंदोलन के चलते ट्रेन रूट बंद होने से यात्रियों को गंतव्य तक पहुंचाने की जिम्मेदारी अब रोडवेज के जिम्मे है। ऐसे में रोडवेज के यात्री भार में भी खासा इजाफा हुआ है। जयपुर एवं कोटा जाने वाले यात्रियों को अब बसों को सहारा लेना पड़ रहा है। ऐसे में यात्री भार यकायक बढ़ गया है।

करौली-हिण्डौन मार्ग पर गुडला के पास गुर्जर समाज के लोगों द्वारा जाम लगाने से स्थानीय रोडवेज प्रशासन फूंक-फूंक कर कदम रख रहा है। जयपुर, दौसा, लालसोट सहित अन्य मार्गों के लिए बसें खूब दौड़ीें। सडक़ मार्ग खुला रहने से यात्रियों को खासी सहूलियत मिल रही है। रोडवेज बसों के सहारे यात्री अपने गंतव्य तक पहुंच पा रहे हैं। रोडवेज प्रशासन पल-पल की खबर लेकर बसों को संचालित कर रहा है। यात्री भी अब रोडवेज के ही सहारे हैं। जयपुर सहित प्रदेश के अन्य हिस्सों में जाने के लिए यात्रियों के पास अब ट्रेन की जगह रोडवेज बस ही विकल्प के रूप में बची हैं। ट्रेन रूट बंद होने का फायदा निजी बस ऑपरेटर भी खूब उठाते नजर आ रहे हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो