scriptदमनात्मक कार्रवाई नहीं सहेगा व्यापारी | Do not take suppressive action trader | Patrika News

दमनात्मक कार्रवाई नहीं सहेगा व्यापारी

locationसवाई माधोपुरPublished: Jul 20, 2019 08:07:04 pm

Submitted by:

Rajeev

गंगापुरसिटी . नगरपरिषद की ओर से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई नाम पर व्यापारियों को परेशान करने के विरोध में शनिवार को उदेई मोड़ क्षेत्र के व्यापारियों की बैठक उदेई मोड़ चौकी के सामने हुई। बैठक में गुलकन्दी स्कूल, उदेई मोड़, लाल मंदिर एवं सालोदा क्षेत्र के दुकानदारों एवं ठेले-खोमचे वालों ने भाग लिया।

gangapurcity news

दमनात्मक कार्रवाई नहीं सहेगा व्यापारी

गंगापुरसिटी . नगरपरिषद की ओर से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई नाम पर व्यापारियों को परेशान करने के विरोध में शनिवार को उदेई मोड़ क्षेत्र के व्यापारियों की बैठक उदेई मोड़ चौकी के सामने हुई। बैठक में गुलकन्दी स्कूल, उदेई मोड़, लाल मंदिर एवं सालोदा क्षेत्र के दुकानदारों एवं ठेले-खोमचे वालों ने भाग लिया।

बैठक में व्यापारियों ने आरोप लगाया कि प्रशासन अतिक्रमण हटाने के नाम पर बेवजह परेशान कर रहा है। नगरपरिषद का दस्ता छोटे व्यापारियों, ठेले एवं खोमचे वालों का सामान गाड़ी में भर कर ले जाता है। साथ ही अभद्र भाषा का प्रयोग करता है। प्रशासन की इस कार्रवाई का व्यापारी एकजुट होकर विरोध करेंगे।
यदि प्रशासन वास्तविक रूप से अतिक्रमण हटाने की मंशा रखता है तो हम सहयोग को तैयार हैं, लेकिन इस तरह की दमनात्मक कार्रवाई बर्दास्त नहीं होगी। व्यापारियों ने सालोदा में गत दिनों बैटरी की दुकान में हुई चोरी की वारदात का खुलासा करने की मांग रखी। इस अवसर पर भाजपा जिला महामंत्री मनोज बंसल, नवल दनगस, व्यापार संघ के वेदप्रकाश मंगल, मिस्त्री मार्केट अध्यक्ष राजेन्द्र, जितेन्द्र बंसल, दिलीप तिवाड़ी, रईस, वीरेन्द्र सिंह, कैलाश, सीताराम, महेशचन्द, अशोक, हरकेश माली, हरिप्रसाद, रमेशचन्द, सोनू एवं महेश चन्द आदि मौजूद रहे।

प्रशासन कर रहा परेशान


व्यापारियों की बैठक में पहुंचे पूर्व विधायक मान सिंह गुर्जर ने कहा कि एक जनप्रतिनिधि की शह पर प्रशासन जनता एवं व्यापारियों को परेशान कर रहा है। प्रशासन कभी अतिक्रमण के नाम पर तो कभी दुकान-मकानों पर लाल रंग का निशान लगाकर जनता को डरा रहा है। यह दमनात्मक कार्रवाई बर्दाश्त नहीं होगी। उन्होंने आरोप लगाया कि शहर में बिना भूमि रूपान्तरण कराए बन रहे पांच मंजिला नर्सिंग स्कूल के निर्माण को प्रशासन नहीं रोक पा रहा है। उन्होंने परिषद कर्मचारियों को मौके पर बुलाकर पहले फुटपाथ का काम पूरा करने और इसके बाद नगर नियोजन की प्लानिंग के हिसाब से व्यापारियों से वार्ता कर कार्रवाई को अंजाम देने को कहा।
गुर्जर ने आरोप लगाते हुए तहसीलदार बनवारीलाल शर्मा से कहा कि सरकारी मशीनरी ठेले वालों एवं खुदरा फुटपाथियों से अवैध वसूली करती है। प्रशासन को इनके खिलाफ कार्रवाई कर लोगों को शोषण से बचाना चाहिए। उन्होंने पुलिस अधीक्षक से दूरभाष पर वार्ता कर सालोदा में बैटरियों के शोरूम से चोरी गए सामान को बरामद करने की मांग करते हुए शहर में लगे सीसीटीवी कैमरों को ठीक कराने की बात कही।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो