script

कार्मिकों की समस्या पर की चर्चा

locationसवाई माधोपुरPublished: Jul 21, 2019 04:45:06 pm

Submitted by:

rakesh verma

कार्मिकों की समस्या पर की चर्चा

. बैठक में मौजूद संगठन सदस्य।

चौथ का बरवाड़ा. बैठक में मौजूद संगठन सदस्य।

चौथ का बरवाड़ा. अखिल राजस्थान महिला एवं बाल विकास संयुक्त कर्मचारी संघ की बैठक प्रदेशाध्यक्ष गरिमा राजावत की अध्यक्षता में हुई। इसमें आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। बैठक में कार्मिकों की समस्याओं पर चर्चा करते हुए स्वयं सहायता समूहों के भुगतान समय पर नहीं होने से पोषाहार की आपूर्ति बंद होने सहित अन्य समस्याओं पर चर्चा की गई। इस दौरान प्रदेषाध्यक्ष ने बताया की संघ की ओर से मानदेय वृद्वि को लेकर पत्र लिखकर मांग की गई है। गायत्री महावर तथा किरण सैन ने बताया कि 6 माह से 6 वर्ष के लाभार्थियों के आधार कार्ड नहीं बनने से परेशान होना पड़ रहा है। वहीं भवन किराया के 200 रुपए दिए जा रहे हंै।

पंचायत बैठक का आयोजन :कस्बे में स्थित ग्राम पंचायत सभागार में शनिवार को सरपंच शीतल पहाडिय़ा की अध्यक्षता में पंचायत बैठक का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बैठक में पुरानी पत्रावलियों का निस्तारण किया गया। इसके साथ ही पट्टों की कार्रवाई की गई। ग्राम विकास अधिकारी ओमप्रकाश स्वर्णकार ने बताया कि बैठक में सफाई कर्मचारियों को कस्बे में बेहतर सफाई व्यवस्था रखने के निर्देश दिए। इसके साथ ही जलशक्ति अभियान के तहत चर्चा की गई। इसमें जल संरक्षण के बारे में कोरम के सदस्यों को बताया तथा अपने आस पास बारिश के पानी के संरक्षण का संकल्प लिया।

ट्रेंडिंग वीडियो