scriptअन्नपूर्णा रसोई में मिली गंदगी, सीईओ ने झाडू उठा की सफाई | Dirt found in Annapurna kitchen, CEO took up broom and cleaned it | Patrika News
सवाई माधोपुर

अन्नपूर्णा रसोई में मिली गंदगी, सीईओ ने झाडू उठा की सफाई

-अन्नपूर्णा रसोई में रखे आटा व मसालों की गुणवत्ता जांची

सवाई माधोपुरJan 30, 2024 / 07:47 pm

Mahesh gupta

अन्नपूर्णा रसोई में मिली गंदगी, सीईओ ने झाडू उठा की सफाई

सवाईमाधोपुर. खिलचीपुर में अन्नपूर्णा रसोई में आटे एवं मसालों की गुणवत्ता जांचते मुख्य कार्यकारी अधिकारी मुरलीधर प्रतिहार।

सवाईमाधोपुर. जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मुरलीधर प्रतिहार ने मंगलवार को पंचायत समिति सवाई माधोपुर की ग्राम पंचायत खिलचीपुर में श्री अन्नपूर्णा रसोई का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने अन्नपूर्णा रसोई में बनाए जाने वाले भोजन की गुणवत्ता की जांच की। उन्होंने रसोई संचालक रिजवाना बानो से ग्राहकों को प्रतिदिन उपलब्ध कराए जाने वाले भोजन के बारे में पूछताछ की। इस दौरान उन्होंने अन्नपूर्णा रसोई में टोकन व्यवस्थाओं का जायजा लेकर रसोई परिसर को पूर्ण रूप से स्वच्छ रखने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने रसोई में रखे आटे तथा मसालों को गुणवत्ता की जांच की। इस अवसर पर उन्होंने अन्नपूर्णा रसोई परिसर में गंदगी को देख स्वयं परिसर की सफाई की। उन्होंने परिसर में स्थित सार्वजनिक शौचालय का भी निरीक्षण कर सफाई व्यवस्थाओं को देखा। शौचालय के बाहर अनुपयोगी डिस्टबिन के स्थान पर नए डस्टबिन लगवाने के लिए विकास अधिकारी समय सिंह मीना को निर्देश दिए।
मतदान केन्द्रों का निरीक्षण करने पहुंचे जिला निर्वाचन अधिकारी
सवाईमाधोपुर. जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. खुशाल यादव ने सोमवार को विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र खण्डार के मतदान केन्द्र संख्या 16 राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सारसोप तथा 1 राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कंवरपुरा का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने बूथ लेबल अधिकारियों को पुनरीक्षण अवधि के दौरान प्राप्त समस्त आवेदनों पर अपनी स्पष्ट टिप्पणी अंकित करने के निर्देश दिए। उन्होंने मतदाता सूची में सभी पात्र व्यक्तियों के नामों का पंजीकरण करने तथा मृत,स्थाई रूप से स्थानान्तरित मतदाताओं के नाम विधिवत प्रक्रिया के अनुसार मतदाता सूची से हटाने के निर्देश दिए। उन्होंने लोकसभा आम चुनाव के दौरान होम वोटिंग के लिए पात्र व्यक्तियों को ही चिन्हित करने के निर्देश दिए।

Home / Sawai Madhopur / अन्नपूर्णा रसोई में मिली गंदगी, सीईओ ने झाडू उठा की सफाई

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो