scriptकिसानों को बांटे कर्ज माफी प्रमाण-पत्र | Debt waiver certificate issued to farmers | Patrika News

किसानों को बांटे कर्ज माफी प्रमाण-पत्र

locationसवाई माधोपुरPublished: Feb 15, 2019 03:32:00 pm

Submitted by:

rakesh verma

किसानों को बांटे कर्ज माफी प्रमाण-पत्र

चौथ का बरवाड़ा कर्ज माफी का प्रमाण देते उपजिला कलक्टर सहित अन्य।

चौथ का बरवाड़ा कर्ज माफी का प्रमाण देते उपजिला कलक्टर सहित अन्य।

चौथ का बरवाड़ा. कस्बे में स्थित ग्राम सेवा सहकारी समिति में गुरुवार को कर्ज माफी शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उपजिला कलक्टर राहुल सैनी ने किसानों कर्ज माफी के प्रमाण पत्र वितरण किए। इस दौरान समिति के अध्यक्ष रामधन नागर ने बताया कि शिविर में 108 किसानों को प्रमाण पत्र बांटे गए।इसी के साथ ही अधिशासी अधिकारी ने शिविर में 45 लाख से अधिक के कर्ज माफी को लेकर प्रमाण पत्र सौंपे। इस अवसर पर शिविर प्रभारी प्रहलाद माली, रमेशचन्द गौतम, धर्मपाल जैन ने किसानों को विभिन्न स्तरों पर हुए कर्ज माफी की जानकारी दी।

भाड़ौती. कस्बे के समीप गंभीरा गांव में गुरुवार को ग्राम सेवा सहकारी समिति में ऋण माफी शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि बाबूलाल मीणा कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष सवाईमाधोपुर, प्रबंध निदेशक केंद्र सरकारी बैंक ओपी जैन केवीवीएस चेयरमैन देवपाल मीणा, शाखा प्रबंधक हुकमचंद जैन सीसीबी मलारना डूंगर, एलएस व्यवस्थापक रामकेश मीणा आदि द्वारा किसानों को ऋण माफी प्रमाण पत्र वितरण किए गए। शिविर में में हाथों हाथ 37 किसानों को ऋण माफी प्रमाण पत्र वितरित किए गए।

छाण. केंद्रीय बैंक सवाईमाधोपुर के तत्वावधान में गुरुवार को ग्राम सहकारी समिति छाण में कर्ज माफी शिविर सरपंच अफसाना बानो के मुख्य अतिथ्य में आयोजित हुआ। अध्यक्षता मुख्यतार अहमद अध्यक्ष ग्राम सहकारी समिति छाण ने की। व्यवस्थापक रमेश मथुरिया ने बताया कि शिविर में 34 किसानों को सोलह लाख पचास हजार दो सौ बारह रुपए के कर्ज माफी प्रमाण पत्र वितरित किए गए। इस दौरान सहायक व्यवस्थापक श्यामबिहारी प्रजापत, शंकरलाल गुर्जर सुखवास, हेमराज पटेल, चंद्रभान सिंह, सूरजमल बैरवा, रघुनन्दन जांगिड़ सहित कई किसान मौजूद थे।

बौंली . ग्राम सेवा सहकारी समिति लिमिटेड द्वारा गुरुवार को पंचायत समिति सभागार में कृषक ऋण माफी योजना 2019 शिविर आयोजित हुआ। अध्यक्षता अध्यक्ष जीएसएस शंकर लाल गुर्जर ने की। मुख्य अतिथि तहसीलदार महेंद्र कुमार मीणा व विशिष्ट अतिथि सरपंच राजेश गोयल एवं मॉनिटरिंग ऑफिसर व ब्लॉक सांख्यिकी अधिकारी रामविलास प्रजापति रहे। कार्यक्रम में रामविलास प्रजापति ने योजना की जानकारी दी। शाखा प्रबंधक दिनेश कुमार जैन ने बताया कि बौंली ग्राम सेवा सहकारी समिति के 145 सदस्यों का 481300 ऋण माफ कर प्रमाण पत्र वितरित किए। आगामी 15 तारीख को कोड्याई व 16 तारीख को लाखनपुर में शिविर आयोजित होंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो