script

बनवाई पानी की टंकी, नलों का निर्माण कार्य जारी

locationसवाई माधोपुरPublished: Jan 14, 2019 03:54:55 pm

Submitted by:

rakesh verma

बनवाई पानी की टंकी, नलों का निर्माण कार्य जारी

 चौराहे पर बनाई पानी की टंकी।

बागडोली मुख्य चौराहे पर बनाई पानी की टंकी।

पीपलवाड़ा. पंचायत मुख्यालय बागडोली में पानी कमी से परेशान ग्रामवासियों के लिए स्थानीय भामाशाह गंभीरमल गुर्जर द्वारा पानी की टंकी का निर्माण के साथ गांव में नलों द्वारा घर- घर पानी पहुंचाने के लिए पाइप लाइन डालने का कार्य किया जा रहा है।महावीर सिंह राजावत ने बताया कि भामाशाह द्वारा करीब 4 महीने पहले ग्रामीणों द्वारा टंकी निर्माण के लिए जगह चिह्नित कर गांव के मुख्य चौराहे पर टंकी का निर्माण करवाया गया था। बैरवा मोहल्ला, राजपूत मोहल्ला, हरिजन मोहल्ला, तेली मोहल्ला, गुर्जर मोहल्ला, प्रजापत मोहल्ला दूरी पर होने से पानी की समस्या थी। इसको देखते हुए इन मोहल्लों में स्वयं के निजी खर्च पर पाइप लाइन बिछाकर 200 नल कनेक्शन देने की योजना पर कार्य किया जा रहा है।
जमीन क्रय करने का निर्णय
सवाईमाधोपुर. महर्षि परशुराम सेवा समिति सनाढ्य ब्राह्मण समाज आवासन मण्डल की बैठक रविवार को श्याम वाटिका स्थित महर्षि परशुराम सेवा सदन में हुई। अध्यक्ष भूपेन्द्र शर्मा ने बताया कि बैठक में धर्मशाला केे पास की भूमि को क्रय करने पर चर्चा की गई। साथ ही सर्वसम्मति से जमीन क्रय करने का निर्णय किया गया। इस दौरान सर्वेश शर्मा, सुनील शर्मा, वासुदेव शर्मा, नाथूलाल शर्मा आदि मौजूद थे।

ट्रेंडिंग वीडियो