scriptदो दिवसीय क्षेत्रीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का समापन | Completion of two-day regional competition | Patrika News

दो दिवसीय क्षेत्रीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का समापन

locationसवाई माधोपुरPublished: Sep 12, 2018 04:11:09 pm

Submitted by:

rakesh verma

www.patrika.com/rajasthan-news

 लंबी कूद करता छात्र

क्षेत्रीय क्रीड़ा प्रतियोगिता में लंबी कूद करता छात्र

पीपलवाड़ा. राजकीय प्राथमिक विद्यालय सहरावता नदी में चल रही दो दिवसीय क्षेत्रीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का समापन हुआ। समापन समारोह के मुख्य अतिथि मीठालाल योगी थे। अध्यक्षता पूर्व सरपंच अर्जुनलाल मीणा ने की। फाइनल मैच में राजकीय प्राथमिक विद्यालय कबड्डी कोलाड़ा, खो-खो गुडलानदी, लंबी कूद सवासा नदी , 50 मीटर दौड़ गुडला नदी, 100 मीटर दौड़ सवासा नदी , जिम्नास्टिक खेड़ा आदि प्रतियोगिता में टीमें विजेता रही। मुख्य अतिथि द्वारा सभी विजेता, उपविजेता टीमों को पारितोषिक वितरण किया गया। अंत में क्रीड़ा संयोजक एवं संस्था प्रधान ईशाक खान ने प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।

खो-खो में राज्य स्तर पर तीन छात्रों का चयन
पीपलवाड़ा. राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बागडोली के छात्रों ने जिला स्तरीय प्रतियोगिता मेईकला खंडार में खो-खो फाइनल मैच में आदर्श विद्यालय खिरनी की टीम को हराकर प्रतियोगिता अपने नाम की। शारीरिक शिक्षक मुरारी गुर्जर ने बताया कि विद्यालय खो-खो विजेता टीम में से राज्य स्तर पर कपिल सैन, शाहिद खां, हेमराज सैनी का चयन हुआ है। प्रधानाध्यापक कैलाश चंद जैन व ग्रामीणों ने शारीरिक शिक्षक मुरारी गुर्जर व खिलाडिय़ों का स्वागत किया। इस दौरान देव माइंस ठेकेदार गंभीरमल गुर्जर, मुकेश गुर्जर, उपसरपंच शकुर खां, रामजीलाल मीणा आदि उपस्थित रहे।

खण्डार विजेता
सवाईमाधोपुर. कस्बे के राउमाबावि की बालिकाओं ने जिला स्तरीय खो खो प्रतियोगिता में तीसरी बार जीत दर्ज की। प्राचार्य सुजाता शर्मा ने बताया कि विद्यालय में सम्मान समारोह हुआ। इसमें विजेता टीम को सम्मानित किया। शारीरिक शिक्षक किशोरी सिंह ने बताया कि विद्यालय की 6 छात्राओं का राज्य स्तर पर चयन हुआ। इनमें आरती बैरवा, राधाबाई, प्रिया शर्मा, अंकिता शर्मा, सीमा गुर्जर, निधि गुर्जर है।
पदयात्रा कल
बहरावण्डा खुर्द. कस्बे के श्रीगणेश मंदिर से पूजन कर रणतभंवर त्रिनेत्र गणेशजी की छठीं पैदल यात्रा गुरुवार को धूमधाम से रवाना होगी। सांवरिया सेठ समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि ध्वज पूजन मुख्य अतिथि जिला उपभोक्ता मंच सदस्य मिथलेश मिश्रा व श्री सांवरिया सेठ समिति की महिला संयोजक विमला जांगिड़ द्वारा किया जाएगा। अध्यक्षता सरपंच रमेश गोयल करेंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो