scriptआग से घरेलू सामग्री जलकर खाक | Burning of household products by fire | Patrika News

आग से घरेलू सामग्री जलकर खाक

locationसवाई माधोपुरPublished: Feb 15, 2019 02:47:06 pm

Submitted by:

rakesh verma

आग से घरेलू सामग्री जलकर खाक

भगवतगढ़. धमूणकलां गांव में आग लगने से जलकर खाक हुआ कोल्हू पोश मकान।

भगवतगढ़. धमूणकलां गांव में आग लगने से जलकर खाक हुआ कोल्हू पोश मकान।

भगवतगढ़. धमूणकलां गांव में गुरुवार सुबह एक कोल्हूपोश मकान में आग लगने से घरेलू सामग्री सहित जेवर एवं नकदी जलकर खाक हो गए। धमूणकलां निवासी जयराम गुर्जर, अमरसिंह आदि ने बताया कि गांव के मुकेश पुत्र किशन गोपाल के कोल्हूपोश मकान में गुरुवार को शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। परिजनों एवं पड़ौसियों ने आग पर काबू पाने के लिए पानी, मिट्टी डालकर प्रयास किया, लेकिन आग की लपटें तेज होती गई। इस बीच लोगों ने अग्निशमन कार्यालय एवं पुलिस को सूचना दी। इसके बाद अग्निशमन ने आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक घर में रखी सामग्री जल चुकी थी। ग्रामीणों एवं परिजनों से मिली सूचना के अनुसार आग में पचास हजार नकद, चांदी की कनकती, पायजेब सहित अन्य सामग्री, फ्रिज, आटा चक्की, पंखे इत्यादि जल गए। ग्रामीणों ने प्रशासन से पीडि़त परिवार को आर्थिक सहायता मुहैया कराने की मांग की।

कृषि अधिकारियों ने दी जैविक खेती की जानकारी
छाण. कृषि विभाग सवाईमाधोपुर के तत्वावधान में पीकेवीवाई योजनान्तर्गत बहरावण्डा खुर्द अटल सेवा केंद्र पर एक दिवसीय कृषक प्रशिक्षण हुआ। पीकेवीवाई एलआरपी राजेन्द्र सैनी ने बताया कि इसमें बहरावण्डा खुर्द व दौलतपुरा गांव के किसानों को जैविक खेती की जानकारी दी। इस दौरान सहायक कृषि अधिकारी रजनीकांत गुप्ता, कृषि पर्यवेक्षक धरतीराज मीना आदि मौजूद थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो