script

आग में जलकर सपने हुए खाक

locationसवाई माधोपुरPublished: Jun 15, 2019 12:16:53 pm

गंगापुरसिटी . समीपवर्ती मोतीपुरा गांव की बंजारा ढाणी में शुक्रवार शाम 5 बजे अचानक लगी आग में सपनों के साथ घर-गृहस्थी का सामान खाक हो गया। आग राजेश बंजारा एवं मुनीम बंजारा के घर में लगी। राजेश की पुत्री की 19 जून को शादी है, जबकि उसका लगन-टीका का कार्यक्रम शनिवार को है। आग में शादी का सामान भी जलकर रखा हो गया।

gangapurcity news

आग में जलकर सपने हुए खाक

– दो परिवारों का सामान हुआ खाक
गंगापुरसिटी . समीपवर्ती मोतीपुरा गांव की बंजारा ढाणी में शुक्रवार शाम 5 बजे अचानक लगी आग में सपनों के साथ घर-गृहस्थी का सामान खाक हो गया। आग राजेश बंजारा एवं मुनीम बंजारा के घर में लगी। राजेश की पुत्री की 19 जून को शादी है, जबकि उसका लगन-टीका का कार्यक्रम शनिवार को है। आग में शादी का सामान भी जलकर रखा हो गया।

आग की सूचना पर बैरवा बस्ती एवं गुर्जर बस्ती से लोग भी पहुंचे, लेकिन आग पर काबू नहीं पा सके। आग से कच्चे घरों में रखा खाने-पीने का सामान, नकदी, जेवरात, कपड़े, गाय-भैंसों का चारा आदि जल गए। आग पर करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद काबू पाया जा सका, लेकिन तब तक सारा सामान जल गया। ग्रामीणों का आरोप है कि सूचना के बाद दमकल भी करीब एक घंटे की देरी से पहुंची। आगजनी की घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। दोनों परिवार मेहनत-मजदूरी कर परिवार का पालन-पोषण करते हैं।

पल भर में चूर हुए सपने


पीडि़त राजेश बंजारा एवं मुनीम बंजारा के परिवार में शादी होने से खुशियों का माहौल था। शादी की तैयारियां भी जोर-शोर से चल रही थीं। शादी के लिए खरीदारी भी हो गई थी। दुल्हन के जेवरात, कपड़े, मिठाई, आटा, शक्कर सहित अन्य सामान घर पर लाकर रख लिया गया था, जो सब आगजनी की भेंट चढ़ गया। घटना के बाद परिजन बेहाल हैं। आगामी 19 जून को राजेश बंजारा की पुत्री ममता बंजारा की शादी है। इसको लेकर शुक्रवार शाम को कुछ मेहमान भी यहां पहुंच गए थे, जो शनिवार को लगन-टीका कार्यक्रम में जाने की तैयारियों में जुटे थे।

मदद को आगे आए हाथ


अग्निपीडि़त परिवारों के साथ गांव के पंच-पटेल इस दुख की घड़ी में साथ खड़े नजर आए। युवा भाजपा नेता दर्शन सिंह गुर्जर मोतीपुरा ने पीडि़त परिवारों को ढांढस बंधाया। साथ ही उप जिला कलक्टर विजेंद्र मीणा, पटवारी एवं ग्राम सचिव को घटना की जानकारी दी। गुर्जर की ओर से सहायता राशि भी सौंपी गई। गांव के पंच-पटेलों ने शादी में शामिल होने पहुंचे रिश्तेदारों को खाने-पीने की व्यवस्था की। साथ ही भरोसा दिलाया कि ग्रामीण मिलकर बेटी की शादी धूमधाम से करेंगे। शादी में किसी भी प्रकार की कमी नहीं आनी दी जाएगी।

ट्रेंडिंग वीडियो