scriptमाता के दरबार में उमड़ा सैलाब, बड़ी संख्या में भक्तों ने लगाई ढोक | A large number of devotees took a dip in Mother's court | Patrika News

माता के दरबार में उमड़ा सैलाब, बड़ी संख्या में भक्तों ने लगाई ढोक

locationसवाई माधोपुरPublished: Sep 18, 2018 06:41:55 pm

Submitted by:

Vijay Kumar Joliya

www.patrika.com/rajasthan-news

sawaimadhopur news

sawaimadhopur

सवाईमाधोपुर. कस्बे में ग्राम पंचायत के तत्वावधान में रणथम्भौर अभयारण्य क्षेत्र में स्थित तारागढ़ दुर्ग में मां जयन्ती के मेले का आयोजन हुआ। मेले के तीसरे एवं मुख्य दिन माता का दरबार सजाया गया। इससे पूर्व रविवार रात को माता के दरबार में भजन संध्या हुई। इसमें मुख्य अतिथि संसदीय सचिव जितेन्द्र गोठवाल थे। संसदीय सचिव ने प्रसादी बांटी व भजन सुने। सोमवार सुबह माता की मंगला आरती की गई। सुबह 8 बजे माता की फूल बंगला झांकी सजाई गई।

सजाई झांकी : तारागढ़ किले में ही पीछे की ओर नृसिंह धार के बालाजी पर भी फूल बंगला झांकी सजाई गई। भक्त कमलेश पाठक आदि ने बताया कि नृसिंह धार पर बालाजी महाराज का पंचामृत से अभिषेक किया।

पुख्ता रही सुरक्षा व्यवस्था : मेले में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस भी तारागढ़ किले में चारों ओर तैनात रही। थानाधिकारी ने बताया कि मेले में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस लाइन से 25 जवानों का अतिरिक्त जाप्ता मंगवाया गया। किले में स्थित पांच कुण्डों पर पुलिस तैनात थी। मां जयन्ती मेले में कस्बे से लेकर माता के मंदिर तक जगह जगह भण्डारों की व्यवस्था थी। शिवालय पर गायत्री माता मंदिर पर जलजीरा पिलाया गया। उससे आगे बढकर माली सैनी समाज की ओर से जल की व्यवस्था, सब्जी मण्डी सेवा समिति की ओर से प्रसादी वितरण कर झांकी सजाई गई, माथुर वैश्य युवादल की ओर से नींबू पानी, महात्मा ज्योतिबा फुले सेवा संस्थान की ओर से घाटीले बालाजी पर पानी की व्यवस्था की गई। रानी महल पर कपड़ा व्यापार मण्डल की ओर से प्रसादी, जिन्द बाबा सेवा समिति की ओर से प्रसादी की वितरण किया गया।
भजनों की बही बयार
सवाईमाधोपुर. छीपा समाज की ओर से सोमवार को राधा अष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया। अवसर पर शहर के न्यू मार्केट स्थित श्रीजी मंदिर में भजन कीर्तन का दौर चला। समाज से जुड़े रूपेश नामा ने बताया कि इस अवसर पर महिलाओं ने एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुतियां देकर समां बांध दिया। इस दौरान बड़़ी संख्या में महिलाएं मौजूद थीं।
मनचले की धुनाई
मेले में तारागढ़ किले में एक मलचले की जमकर घुनाई की। ग्रामीण पं. मनोज कुमार शर्मा ,गोविन्द गुर्जर, गिर्राज चौधरी आदि नेे बताया कि मेेले में एक 28 वर्षीय युवक द्वारा महिलाओं से अभद्रता करने पर ग्रामीणों ने उसकी धुनाई कर दी। बाद में उसे पुलिस को सौंप दिया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो