script

दस्तावेज जांच के बाद 491 अभ्यर्थियों को नौकरी का इंतजार

locationसवाई माधोपुरPublished: Sep 18, 2018 08:38:34 pm

Submitted by:

Vijay Kumar Joliya

www.patrika.com/rajasthan-news
 

 नौकरी का इंतजार

नौकरी का इंतजार

-22 से शुरू होगी काउंसलिंग, तृतीय श्रेणी अध्यापक लेवल टू

सवाईमाधोपुर. राज्य में तृतीय श्रेणी अध्यापक लेवल टू के 27 हजार पदों की भर्ती हुई। इसमें जिले को 553 अभ्यर्थियों का आवंटन किया गया था। इनके दस्तावेज जांच में 48 अभ्यर्थी नहीं पहुंचे थे। हालांकि उनको बाद में सत्यापन के दो दिन तक वेरिफिकेशन का अवसर प्रदान किया गया, लेकिन वे नहीं पहुंचे। ऐसे में अंग्रेजी, हिन्दी, सामाजिक विज्ञान, संस्कृत व विज्ञान-गणित में आवंटित कुल 553 में से 491 अभ्यर्थी पात्र एवं 14 अभ्यर्थी अपात्र पाए गए। अनुपस्थित अभ्यर्थियों के नहीं आने से नई कट ऑफ सूची नहीं निकलेगी।
जिले में गत 10 व 11 सितम्बर को जिला परिषद में संस्कृत, अंग्रेजी-गणित के अभ्यर्थियों की जांच हुई। खास बात यह है कि दो दिन चले दस्तावेज जांच कार्य में कुल 553 अभ्यर्थियों में 505 अभ्यर्थी पहुंचे, जबकि 48 अभ्यर्थी नहीं पहुंचे। सामाजिक विज्ञान में तो आधे ही अभ्यर्थी आए। वहीं संस्कृति विषय में कमोबेश यही स्थिति रही। संभवतया इन अभ्यर्थियों की पहले नौकरी लग गई, लेकिन रीट में आवेदन के बाद कटऑफ में आने से दोबारा चयनित हो गए थे। इधर, दस्तावेज जांच के बाद अभ्यर्थियों को आगामी दिनों में अलग-अलग ब्लॉकों के स्कूलों में होने वाले पदस्थापन के लिए होने वाली काउसलिंग की तिथि व प्रक्रिया का इंतजार है। लेवल प्रथम के बड़ी संख्या में चयनित अभ्यर्थी भी ज्वाइनिंग के इंतजार में है।

इसलिए नहीं आए अभ्यर्थी
पहले से नौकरी कर रहे कई अध्यापकों ने अपने गृह जिलों में आने के लिए दोबारा परीक्षा दी थी। वे पास तो हो गए लेकिन मेरिट कम होने से पसंदीदा जिला आवंटित नहीं हो सका। इस कारण वे ये नियुक्ति नहीं चाहते है। जानकारों की माने तो अगर किसी ने पहले दूसरे राज्य की डिग्री लगाकर नियुक्ति ले ली और जांच में है तो वे भी नहीं आए होंगे। नए सिरे से दस्तावेज जांच में उलझने का खतरा है।

22 से शुरू होगी काउंसलिंग
राजस्थान प्राथमिक व उच्च प्राथमिक तृतीय श्रेणी अध्यापक सीधी भर्ती लेवल द्वितीय सामान्य शिक्षक एवं विशेष शिक्षक के पद पर प्रोविजनल चयनित समस्त अभ्यर्थी जिन्हें सवाईमाधोपुर जिला आवंटित है। उनके दस्तावेज सत्यापन के बाद पात्र पाए जाने वाले अभ्यर्थियों की पदस्थापन या विद्यालय आवंटन के लिए 22 सितम्बर को रामावि मानटाउन में सुबह नौ बजे से काउंसलिंग होगी। सामान्य एवं विशेष शिक्षक, संस्कृत, हिन्दी, सामाजिक अध्ययन की 22 सितम्बर, सामान्य एवं विशेष शिक्षक, गणित विज्ञान की 24 सितम्बर एवं अंग्रेजी की 25 सितम्बर को काउंसलिंग होगी।
किन विषयों के कितने अध्यापक बनेंगे
विषय पात्र अध्यापक अपात्र अभ्यर्थी

अंग्रेजी 179 14
हिन्दी 59 –

सामाजिक विज्ञान 23 –
संस्कृत 3 –

विज्ञान-गणित 227 1

विषयवार इतने अभ्यर्थी बुलाए
विषय आवंटित अनपुस्थित
हिन्दी 64 5
अंग्रेजी 209 18

विज्ञान-गणित 235 7
सामाजिक विज्ञान 40 17

संस्कृत 5 2


इनका कहना है
तृतीय श्रेणी अध्यापक लेवल टू के अभ्यर्थियों के दस्तावेजों की गत दिनों जांच की गई। इसमें 491 अभ्यर्थी पात्र पाए गए। 48 अभ्यर्थी अनपुस्थित थे, उनको सत्यापन के बाद भी मौका दिया गया, लेकिन वे नहीं आए। 22 सितम्बर से विषयवार काउंसलिंग शुरू होगी।
महेशकुमार शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक, सवाईमाधोपुर

ट्रेंडिंग वीडियो