scriptPM किसान सम्मान निधि योजना में सतना फिसड्डी, फीडिंग में 49वें स्थान पर जिला | pm kisan samman nidhi yojna apply online samman nidhi yojna in hindi | Patrika News
सतना

PM किसान सम्मान निधि योजना में सतना फिसड्डी, फीडिंग में 49वें स्थान पर जिला

रामनगर की स्थिति सबसे ज्यादा खराब, पटवारी नहीं ले रहे रुचि, किसानों को केंद्र से मिलनी है राशि

सतनाJul 15, 2019 / 01:17 pm

suresh mishra

samman nidhi yojna in hindi

samman nidhi yojna in hindi

सतना। किसान सम्मान में सतना जिला फिसड्डी साबित हुआ है। केंद्र सरकार की पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को सालाना 6000 रुपए दिए जाने हैं। इसके लिए प्रदेश सरकार ने पात्र किसानों की फीडिंग संबंधित पोर्टल पर करने का काम शुरू कराया। मैदानी राजस्व अमले को निर्देश दिए कि गांवों में जाकर पात्र किसानों के सभी संबंधित दस्तावेज लेकर उसकी फीडिंग की जाए पर जिले की स्थिति मैदानी राजस्व अमले की मनमानी से काफी कमजोर है। प्रदेश स्तर की समीक्षा में जिला 51 जिलों में 49वें स्थान पर है। खातों की फीडिंग की स्थिति महज 13.7 फीसदी है। सबसे कमजोर स्थिति रामनगर और रघुराजनगर की है।
क्या है किसान सम्मान निधि योजना
केंद्र सरकार की किसान सम्मान निधि योजना का किसानों को लाभ दिलाने के लिए पटवारियों को किसानों का नाम, आधार नंबर, समग्र आईडी, बैंक खाता नंबर और आईएफएससी कोड पता कर पोर्टल पर फीड करना है। जिले में पटवारियों की लापरवाही के कारण यह स्थिति काफी दयनीय है। जिला प्रदेश के अंतिम पायदान पर है। पटवारियों ने पात्रता परिवारों का निर्धारण कर फाइनल सम्मान निधि भुगतान के लिए जो डाटा अपलोड किया है उसका प्रतिशत काफी कम 8.2 फीसदी ही पाया गया है।
कोटर तहसील का काम बेहतर
किसान सम्मान योजना की जिलेवार समीक्षा में मिला कि कोटर तहसील में सबसे बेहतर काम हुआ है। यहां के कुल 73 गांवों के कुल 24718 खाते में 21.29 फीसदी अपलोड हो चुके हैं। 4725 परिवार की जानकारी अपलोड हो गई है। सबसे कमजोर स्थिति रामनगर की है। यहां के कुल 246 गांवों के कुल 63594 खातों में से महज 3 फीसदी अपलोड हुए हैं।
मझगवां में 10.64 फीसदी खाते अपलोड
इसमें से 1873 परिवारों की जानकारी अपलोड की गई है। रघुराजनगर के 287 गांवों के 160289 खातों में से महज 8.44 ही अपलोड हो सके हैं। इसमें से 11721 परिवारों का जानकारी अपलोड हुई है। अन्य तहसीलों में उचेहरा में 16.80 रामपुर बाघेलान में 16.52 अमरपाटन में 15.83 नागौद में 15.51 बिरसिहपुर में 15.13 मैहर में 11.75 मझगवां में 10.64 फीसदी खाते अपलोड हो चुके हैं।
किसानों को भुगतान में होगा विलंब…
जब तक पटवारी किसानों के खाते की फायनल अपलोडिंग पूरी नहीं कर लेते तब तक किसानों को योजना के तहत राशि का भुगतान नहीं हो सकेगा। मामले में कलेक्टर ने सभी तहसीलदारों को स्पष्ट किया है कि पूरी गंभीरता बरती जाए। पटवारी लापरवाही करते हैं उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाए।
जिले की हकीकत
– 49 वें स्थान पर है जिला किसानों के खाता फीडिंग में
– 13.7 फीसदी खाते ही अब तक हो सके हैं अपलोड
– 92793 बताई गई है पात्रता परिवारों की संख्या
– 46.9 फीसदी हुआ है खातों को ग्राम से मैपिंग का काम

Home / Satna / PM किसान सम्मान निधि योजना में सतना फिसड्डी, फीडिंग में 49वें स्थान पर जिला

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो