scriptचित्रकूट में कामतानाथ के दर्शन कर राहुल गांधी करेंगे विंध्य में चुनावी रैली, यहां देखें मिनट-टू-मिनट प्रोग्राम | indian national congress president rahul gandhi in satna-rewa visit | Patrika News

चित्रकूट में कामतानाथ के दर्शन कर राहुल गांधी करेंगे विंध्य में चुनावी रैली, यहां देखें मिनट-टू-मिनट प्रोग्राम

locationसतनाPublished: Sep 23, 2018 02:34:11 pm

Submitted by:

suresh mishra

चित्रकूट व सतना के बीटीआई ग्राउंड में सभा, सतना में करेंगे लंच

indian national congress president rahul gandhi in satna-rewa visit

indian national congress president rahul gandhi in satna-rewa visit

सतना। भगवान श्रीराम की तपोभूमि पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी 27 सितंबर को कामतानाथ मंदिर में दर्शन कर विंध्य क्षेत्र में चुनाव अभियान की शुरुआत करेंगे। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कांग्रेस नेता पूरी ताकत लगाए हुए हैं। दरअसल, मप्र विधानसभा का के चुनाव की अधिसूचना से पहले ही सभी पार्टियां प्रचार अभियान की शुरुआत करना चाहती हैं। राहुल का चित्रकूट दौरा भी इसी के मद्देनजर है। निर्धारित कार्यक्रम के तहत वे सबसे पहले चित्रकूट पहुंचेंगे।
जहां कामतानाथ दर्शन कर चित्रकूट में सभा को संबोधित करेंगे, फिर सतना के लिए रवाना हो जाएंगे। सतना में बीटीआई ग्राउंड में संकल्प रैली को संबोधित करेंगे। उनका लंच भी सतना में होगा। वे जयस्तंभ चौक से सिरमौर चौराहे तक रोड शो करेंगे। कांग्रेस आयोजन को सफल बनाने के लिए पूरी ताक त लगा रही है।
भीड़ जुटाने में पसीना बहा रहे कांग्रेसी
27 सितम्बर को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी सतना आ रहे हैं। उनकी सभा को सफल बनाने कांग्रेस नेता एड़ी चोटी एक किए हुए हैं। वे लगातार गांव-गांव में बैठक कर कार्यक्रम की तैयारी में जुटे हुए हैं। इसी तारतम्य में शनिवार को रामपुर बाघेलान व मैहर क्षेत्र में बैठक का आयोजन किया गया। जिसे मुख्य रूप से जिला प्रभारी बृजेन्द्र मिश्रा व जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजेन्द्र मिश्रा ने संबोधित किया।
चित्रकूट विधायक ने किया भ्रमण

जिला कांग्रेस शहर के अध्यक्ष मकसूद अहमद व पूर्व महापौर राजाराम त्रिपाठी की मौजूदगी मे धवारी, अमौधा, बगहा व पतेरी में बैठक हुई। विधायक यादवेन्द्र सिंह ने परसमनिया, जमुनिया, पहाड़ी, गुढ़ा, कुरेही, पनहाई गांव का दौरा किया। चित्रकूट विधायक नीलांशु चतुर्वेदी ने चित्रकूट, सिजवार, लालापुर, लोसरिया में भ्रमण किया।
27 सितंबर 2018
– सुबह 8.00 भोपाल
– 10.00 इलाहाबाद
– 10.40 इलाहाबाद
– 11.10 चित्रकूट
– 11.20 मंदिर दर्शन
– दोपहर 12.00 बजे कार्यकर्ता मीटिंग
– 12.50 चित्रकूट से सतना
– 1.10 सतना
– 1.20 लंच (सतना में)
– 2.10 जनसभा
– 3.15 बस से रीवा प्रस्थान
– 5.00 जयस्तंभ से सिरमौर चौराहा
– 6.30 सिरमौर सर्किल रीवा जनसभा
– राजनिवास में रात्रि विश्राम
28 सितंबर 2018
– सुबह 11.00 सर्किट हाउस
– 11.20 शाहपुर मोड़
– 11.50 बरावं गांव में कार्यक्रम
– दोपहर 1.00 बैकुंठपुर में मीटिंग
– 1.55 लंच
– 3.25 कार्यकर्ता मीटिंग लालगांव
– 4.45 त्योंथर के चुनरी गांव में कार्यकर्ता मीटिंग
– 5.30 हेलीकॉप्टर से इलाहाबाद
– 6.00 इलाहाबाद
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो