scriptदेहरादून ने जीता वालीबाल का खिताब, देखे इन तस्वीरों में | Patrika News
सतना

देहरादून ने जीता वालीबाल का खिताब, देखे इन तस्वीरों में

7 Photos
6 years ago
1/7

सतना. जिला वालीबाल संघ एवं नगर निगम द्वारा आयोजित 32वी लाल वीरेंद्र सिंह स्मृति वालीबाल टूर्नामेंट का फाइनल मुकबला ओएनजीसी देहरादून व एयरफोर्स के मध्य खेला गया। बेहतर खेल का प्रदर्शन करते हुए देहरादून टूर्नामेंट की विजेता बनी। विजेता टीम को मुख्य अतिथि ने ट्रॉफी व राशि के साथ नवाजा।

2/7

सतना. जिला वालीबाल संघ एवं नगर निगम द्वारा आयोजित 32वी लाल वीरेंद्र सिंह स्मृति वालीबाल टूर्नामेंट का फाइनल मुकबला ओएनजीसी देहरादून व एयरफोर्स के मध्य खेला गया। बेहतर खेल का प्रदर्शन करते हुए देहरादून टूर्नामेंट की विजेता बनी। विजेता टीम को मुख्य अतिथि ने ट्रॉफी व राशि के साथ नवाजा।

3/7

सतना. जिला वालीबाल संघ एवं नगर निगम द्वारा आयोजित 32वी लाल वीरेंद्र सिंह स्मृति वालीबाल टूर्नामेंट का फाइनल मुकबला ओएनजीसी देहरादून व एयरफोर्स के मध्य खेला गया। बेहतर खेल का प्रदर्शन करते हुए देहरादून टूर्नामेंट की विजेता बनी। विजेता टीम को मुख्य अतिथि ने ट्रॉफी व राशि के साथ नवाजा।

4/7

सतना. जिला वालीबाल संघ एवं नगर निगम द्वारा आयोजित 32वी लाल वीरेंद्र सिंह स्मृति वालीबाल टूर्नामेंट का फाइनल मुकबला ओएनजीसी देहरादून व एयरफोर्स के मध्य खेला गया। बेहतर खेल का प्रदर्शन करते हुए देहरादून टूर्नामेंट की विजेता बनी। विजेता टीम को मुख्य अतिथि ने ट्रॉफी व राशि के साथ नवाजा।

5/7

सतना. जिला वालीबाल संघ एवं नगर निगम द्वारा आयोजित 32वी लाल वीरेंद्र सिंह स्मृति वालीबाल टूर्नामेंट का फाइनल मुकबला ओएनजीसी देहरादून व एयरफोर्स के मध्य खेला गया। बेहतर खेल का प्रदर्शन करते हुए देहरादून टूर्नामेंट की विजेता बनी। विजेता टीम को मुख्य अतिथि ने ट्रॉफी व राशि के साथ नवाजा।

6/7

सतना. जिला वालीबाल संघ एवं नगर निगम द्वारा आयोजित 32वी लाल वीरेंद्र सिंह स्मृति वालीबाल टूर्नामेंट का फाइनल मुकबला ओएनजीसी देहरादून व एयरफोर्स के मध्य खेला गया। बेहतर खेल का प्रदर्शन करते हुए देहरादून टूर्नामेंट की विजेता बनी। विजेता टीम को मुख्य अतिथि ने ट्रॉफी व राशि के साथ नवाजा।

7/7

सतना. जिला वालीबाल संघ एवं नगर निगम द्वारा आयोजित 32वी लाल वीरेंद्र सिंह स्मृति वालीबाल टूर्नामेंट का फाइनल मुकबला ओएनजीसी देहरादून व एयरफोर्स के मध्य खेला गया। बेहतर खेल का प्रदर्शन करते हुए देहरादून टूर्नामेंट की विजेता बनी। विजेता टीम को मुख्य अतिथि ने ट्रॉफी व राशि के साथ नवाजा।

loksabha entry point
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.