scriptबड़ा हादसा: रीवा-चिरमिरी एक्सप्रेस से ट्रक टकराया, इंजन के उड़े चिथड़े, लोको पायलट सहित 3 लोग घायल | big Rail Accident: Chirmiri Fast Passenger and truck collision in rewa | Patrika News

बड़ा हादसा: रीवा-चिरमिरी एक्सप्रेस से ट्रक टकराया, इंजन के उड़े चिथड़े, लोको पायलट सहित 3 लोग घायल

locationसतनाPublished: May 06, 2018 11:34:45 am

Submitted by:

suresh mishra

चोरहटा थाना अंतर्गत नोबस्ता चौकी के छीजवार गेट का मामला, ट्रक से टकराने के बाद इंजन छतिग्रस्त, दोनों ड्राइवर सहित अन्य यात्री हुए घायल

big Rail Accident: Chirmiri Fast Passenger and truck collision in rewa

big Rail Accident: Chirmiri Fast Passenger and truck collision in rewa

रीवा। मध्यप्रदेश के रीवा जिले में रविवार की भोर भीषण रेल हादसा हो गया। इस हादसे में जहां ट्रेन के दोनों चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं कई यात्रियों के भी घायल होने की खबरें आ रही है। बताया गया कि चोरहटा थाना अंतर्गत नोबस्ता चौकी के छीजवार रेलवे गेट में गैंगमैन ने फाटक नहीं बंद किया था। सभी वाहन अपनी मनमर्जी से आ-जा रहे थे। इसी दौरान रीवा-चिरमिरी एक्सप्रेस आ गई।
तभी एक बड़ा ट्रक रेलवे ट्रैक के सामने आ गया। जिससे चिरमिरी एक्सप्रेस ट्रक से टकरा हुए हादसा ग्रस्त हो गई। हादसे के बाद ट्रेन के इंजन के चिथड़े उड गए। दोनों चालक गंभीर रूप से घायल हो गए।आनन-फानन में सभी घायलों को संजय गांधी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे रेल अधिकारियों ने हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है।
big Rail Accident: <a  href=
Chirmiri Fast Passenger and truck collision in rewa” src=”https://new-img.patrika.com/upload/2018/05/06/3_2758245-m.jpg”>
patrika IMAGE CREDIT: patrika
big Rail Accident: Chirmiri Fast Passenger and truck collision in rewa
suresh mishra IMAGE CREDIT: suresh mishra
ये है मामला

मिली जानकारी के मुताबिक चिरमिरी से चलकर रीवा की ओर जाने वाली गाड़ी संख्या 51754 रीवा-चिरमिरी फास्ट पैसेंजर रविवार की सुबह 5:30 बजे हादसाग्रस्त हो गई। जैसे की ट्रेन नौबस्ता चौकी के छीजवार रेलवे गेट के पास पहुंची तो खुले फाटक से सभी वाहन ट्रैक पार कर रहे थे। इसी दौरान ट्रेन के सामने एक बड़ा ट्रक आ गया और चिरमिरी एक्सप्रेस की भिड़ंत हो गई। ट्रेन का इंजन हादसे के बाद पूरी तरह छतिग्रस्त हो गया। हादसे में ट्रेन के लोको पायलट संजय श्रीवास्तव व सहायक चालक निर्भय कुमार और ट्रक का ड्राइवर घायल हो गए हैं, जिन्हें गंभीर हालत में उपचार के लिए संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
big Rail Accident: Chirmiri Fast Passenger and truck collision in rewa
suresh mishra IMAGE CREDIT: suresh mishra
और बड़ा हो सकता था हादसा
हादसे में ट्रेन के इंजन का अगला हिस्सा और ट्रक का पिछला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। घटना रविवार सुबह 5:30 बजे का बताया गया है। इस मामले में रेलवे कर्मचारी की बड़ी लापरवाही सामने आ रही है, उसने ट्रेन गुजरने के वक्त क्रासिंग का गेट बंद नहीं किया था। सूचना मिलने के बाद रेलवे के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए और जांच शुरू कर दी। ट्रक की जगह अगर क्रासिंग पर कोई यात्री वाहन होता तो बड़ा हादसा हो सकता था।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो