scriptओमप्रकाश राजभर को बड़ी क्षति, सुभासपा की महिला नेता की घर में घुसकर चाकुओं से गोदकर निर्मम हत्या | woman leader burtually murder | Patrika News
संत कबीर नगर

ओमप्रकाश राजभर को बड़ी क्षति, सुभासपा की महिला नेता की घर में घुसकर चाकुओं से गोदकर निर्मम हत्या

महिला के शोर मचाने पर मोहल्ले के तमाम लोग मौके पर पहुंचे। इसी बीच लोगों ने मामले की सूचना कोतवाली पुलिस को दे दी। उच्चाधिकारियों को घटना की सूचना देने के बाद कोतवाली प्रभारी बृजेन्द्र पटेल घटनास्थल पर पहुंचे। बाद में फोरेंसिक टीम और भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक शशि शेखर सिंह ने घटनास्थल का मुआयना किया।

संत कबीर नगरMar 10, 2024 / 10:28 pm

anoop shukla

ओमप्रकाश राजभर को बड़ी क्षति, सुभासपा की महिला नेता की घर में घुसकर चाकुओं से गोदकर निर्मम हत्या

ओमप्रकाश राजभर को बड़ी क्षति, सुभासपा की महिला नेता की घर में घुसकर चाकुओं से गोदकर निर्मम हत्या

योगी सरकार में एक बार फिर बदमाशों ने चुनौती दी है।संतकबीरनगर में सुभासपा की महिला नेता नंदिनी राजभर की रविवार को दिनदहाड़े हत्या कर दी गई। वह पार्टी की महिला सभा की प्रदेश महासचिव थी।आरोपियों ने घर में घुसकर चाकुओं से गोदकर हत्या की है। घटना के पीछे जमीनी विवाद का कारण सामने आ रहा है। दिनदहाड़े हत्या से गांव में तनाव का माहौल है। मौके पर भारी पुलिस फोर्स तैनात है। मामला कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र का है।
मोहल्ले की महिला कमरे में देखी नंदिनी की खून से लथपथ लाश

डीघा मोहल्ले में रहने वाले अच्छेलाल राजभर की पत्नी नंदिनी राजभर (30) सुभासपा की थीं। नंदिनी रविवार को भाजपा कार्यालय पर हुई बैठक में शामिल होने के बाद शाम करीब 4 बजे अपने घर लौटी थीं।उनके पति शहर में काम करने गए थे, जबकि 7 साल का इकलौता बेटा भी खेलने गया था। शाम करीब साढ़े 5 बजे मोहल्ले की कोई महिला उनके घर किसी काम से गई। दरवाजा खुला होने के चलते महिला उनके कमरे में पहुंची, तो फर्श पर नंदिनी की खून से लथपथ लाश पड़ी थी।
शोर मचाने पर लगी भीड़, सूचना पर पहुंची पुलिस

महिला के शोर मचाने पर मोहल्ले के तमाम लोग मौके पर पहुंचे। इसी बीच लोगों ने मामले की सूचना कोतवाली पुलिस को दे दी। उच्चाधिकारियों को घटना की सूचना देने के बाद कोतवाली प्रभारी बृजेन्द्र पटेल घटनास्थल पर पहुंचे। बाद में फोरेंसिक टीम और भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक शशि शेखर सिंह ने घटनास्थल का मुआयना किया।
घटना को लेकर सुभासपा कार्यकर्ताओं और गांव के लोगों में जबरदस्त आक्रोश है। पुलिस लोगों को समझाने में जुटी है, लेकिन गांव के लोग शव पुलिस को देने को तैयार नहीं हैं। अपर पुलिस अधीक्षक शशि शेखर सिंह के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पुलिस मौके पर मौजूद है। दिनदहाड़े हत्या से गांव में तनाव का माहौल है।
लोगों ने बताया कि नंदिनी राजभर इलाके की अच्छी नेता थी। आज शाम को नंदिनी की घर में घुसकर चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई। उनका शव घर के कमरे पड़ा था। चेहरे पर चाकू से कई वार किए गए थे।
एक हफ्ते पहले रिश्ते ससुर का रेलवे ट्रैक पर शव मिला

बताया जा रहा है कि नंदिनी राजभर ससुर वाले मुकदमे में अगुआई कर रही थी। एक सप्ताह पहले रिश्ते के ससुर का रेलवे ट्रैक पर शव मिला था। हालांकि अभी तक यह पता नहीं चल सका है कि हत्या किसने की है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।मौके पर भारी पुलिस फोर्स मौजूद है।
लोगों के साथ पुलिस की झड़प भी हो गई है। लोगों ने पुलिस पर पथराव भी कर दिया है। ग्रामीण मानने को तैयार नहीं है। वह लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। ग्रामीण तत्काल हत्यारों की गिरफ्तारी और उनके घर पर बुलडोजर की मांग को लेकर अड़े हैं।
DM महेंद्र सिंह तंवर, SP सत्यजीत गुप्ता और सुभासपा के कई वरिष्ठ पदाधिकारी ग्रामीणों को मनाने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन ग्रामीण मानने को तैयार नहीं है।SP सत्यजीत गुप्ता ने कहा कि हत्यारों को फांसी की सजा दिलाएंगे। किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा। मामले में उच्चस्तरीय जांच करवाई जाएगी।

Home / Sant Kabir Nagar / ओमप्रकाश राजभर को बड़ी क्षति, सुभासपा की महिला नेता की घर में घुसकर चाकुओं से गोदकर निर्मम हत्या

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो