scriptश्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्राली पलटी , घायलों की चीख पुकार से अफरा तफरी | tractor trali lost hi control dozen are injured | Patrika News
संत कबीर नगर

श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्राली पलटी , घायलों की चीख पुकार से अफरा तफरी

मौनी अमावस्या पर ट्रैक्टर ट्राली पलट गई। हादसे ट्राली में सवार 22 लोगों में 18 लोग घायल हो गए। जिसमें तीन की हालत गंभीर हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस घायलों को अपनी गाड़ी पर लादकर घायलों को सीएचसी हैंसर पहुंचाया। जहां सभी घायलों का प्राथमिक उपचार शुरू कर दिया गया है।

संत कबीर नगरFeb 09, 2024 / 11:08 pm

anoop shukla

श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्राली पलटी , घायलों की चीख पुकार से अफरा तफरी

श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्राली पलटी , घायलों की चीख पुकार से अफरा तफरी

मौनी अमावस्या पर बिडहलघाट पर सरयू नदी में सभी श्रद्धालु स्नान करने गए थे। महुली थाना क्षेत्र के गड़सर गांव अपने घर लौट रहे थे। तभी धनघटा थाना क्षेत्र के नाउन गांव के पास बाइक सवार को बचाने में ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गई। ट्राली पलटते ही घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोग मौके पर पहुंचकर बचाव अभियान शुरू कर दिया। ट्राली के नीचे फंसे लोगों को बाहर निकाला गया। पुलिस ने अपनी गाड़ी से घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
हादसे में ये लोग घायल

घायलों में मीना देवी पत्नी शंकर 50 वर्ष, उर्मिला देवी पत्नी त्रिलोकी 50 वर्ष, मंगरौटा देवी पत्नी गोरख 55 वर्ष, गुड्डी देवी पत्नी देवी प्रसाद 40 वर्ष, रामरती देवी पत्नी मन्नू लाल 55 वर्ष, कुमारी निशा पुत्री अच्छे लाल 16 वर्ष, कुमारी मनीषा पुत्री दीपचंद गुप्ता 16 वर्ष, देवमाती पत्नी राजेश उम्र 40 वर्ष, अंशिका पुत्री सुग्रीव 11 वर्ष, राजन पुत्र शंकर उमरी 11 वर्ष, सोहबत्ता देवी पत्नी चंद्रिका 60 वर्ष, आरती देवी पत्नी बहराइच गुप्ता, लालमति देवी पत्नी जनार्दन 37 वर्ष, नीलम पत्नी राजेश 42 वर्ष, प्रमिला पत्नी अच्छे लाल 40 वर्ष, सचिन पुत्र बहराइच 16 वर्ष, विकास पुत्र सुनील 16 वर्ष का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हैंसर में भर्ती कराया गया। राम रति देवी, सोहरत्ति देवी एवं सोनबरसा देवी की हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने मेडिकल कालेज के लिए रेफर कर दिया।

Home / Sant Kabir Nagar / श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्राली पलटी , घायलों की चीख पुकार से अफरा तफरी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो