scriptअंधेरा कमरा, दवा अनुपलब्ध…डिप्टी CM के औचक निरीक्षण में होम्योपैथिक चिकित्सालय का हाल | sant kabir nagar news, deputy CM programme | Patrika News
संत कबीर नगर

अंधेरा कमरा, दवा अनुपलब्ध…डिप्टी CM के औचक निरीक्षण में होम्योपैथिक चिकित्सालय का हाल

इस दौरान डिप्टी सीएम ने स्वास्थ्य विभाग का बिंदुवार समीक्षा लेनी शुरू की तो सीएमओ तत्काल आंकड़ा बताने में लड़खड़ाते रहे, जिसपर उन्होंने नाराजगी जताई। वहीं जले हुए एंबुलेंस के बारे में सीएमओ से जवाब मांगा और साथ ही जांच के निर्देश दिए।डिप्टी CM ने जिले के बेलौली पंचायत सचिवालय में अधिकारियों के साथ गांव में चल रही सरकार की योजनाओं एवं विभागों की बिंदुवार समीक्षा बैठक किया।

संत कबीर नगरJan 04, 2024 / 10:30 pm

anoop shukla

अंधेरा कमरा, दवा अनुपलब्ध...डिप्टी CM के औचक निरीक्षण में होम्योपैथिक चिकित्सालय का हाल

अंधेरा कमरा, दवा अनुपलब्ध…डिप्टी CM के औचक निरीक्षण में होम्योपैथिक चिकित्सालय का हाल

गुरुवार को जिले में पहुंचे उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने स्वास्थ्य सेवाओं सहित अन्य विभागों की समीक्षा बैठक किया है। इस दौरान उन्होंने होम्योपैथिक चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया, यहां आने पर दुर्व्यवस्था की कलई खुल गई। कमरे में अंधेरा रहा तो चोट लगने पर दी जाने वाली मामूली दवा आर्निका प्लस भी अनुपलब्ध रही।
आंकड़ों में लड़खड़ाए CMO

इस दौरान डिप्टी सीएम ने स्वास्थ्य विभाग का बिंदुवार समीक्षा लेनी शुरू की तो सीएमओ तत्काल आंकड़ा बताने में लड़खड़ाते रहे, जिसपर उन्होंने नाराजगी जताई। वहीं जले हुए एंबुलेंस के बारे में सीएमओ से जवाब मांगा और साथ ही जांच के निर्देश दिए।डिप्टी CM ने जिले के बेलौली पंचायत सचिवालय में अधिकारियों के साथ गांव में चल रही सरकार की योजनाओं एवं विभागों की बिंदुवार समीक्षा बैठक किया।
विकास में संसाधनों की कमी नही आयेगी आड़े

यहां पर उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के स्टॉल का निरीक्षण किया और आशा बहूओं के कार्यों की सराहना की। डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने कहा कि संतकबीर नगर जिले को डेवलपमेंट डिस्ट्रिक के रूप में आगे ले जा रहें हैं। केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाएं धरातल पर उतरे उसका भौतिक परीक्षण किया जा रहा है।उन्होंने कहा कि जिले के विकास में किसी भी संसाधन की कमी नहीं होने दी जाएगी।
पूरी दुनिया को है अप्रतिम राम मंदिर का इंतजार

डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने कहा कि अयोध्या में प्रभु श्रीराम का भव्य मंदिर बनकर तैयार है, हम सब पलक पावड़े बिछाकर उस क्षण का इंतजार कर रहें हैं, प्रधानमंत्री मोदी जी पूरी दुनिया के सामने इस मंदिर का लोकार्पण करेंगे।इस दौरान केंद्रीय मंत्री आशीष पटेल, सांसद प्रवीण निषाद, विधायक अनिल त्रिपाठी, जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर, पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता, सीडीओ संत कुमार सहित अनेक लोग मौजूद रहे हैं।

Home / Sant Kabir Nagar / अंधेरा कमरा, दवा अनुपलब्ध…डिप्टी CM के औचक निरीक्षण में होम्योपैथिक चिकित्सालय का हाल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो